प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi )ने अपने गुजरात ( Gujarat) दौरे के तीसरे दिन आज गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के दौरान, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, डब्ल्यूएचओ( WHO )के डीजी डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी (PM Modi )ने डब्ल्यूएचओ चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस(Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus ) का गुजराती नामाकरण भी कर दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आजसे आप ‘तुलसी भाई’ कहलाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। वह मुझे बता रहे थे कि उन्हें भारत के टीचर ने भी पढ़ाया है। आज डॉ. टेड्रोस कह रहे थे कि मैं पक्का गुजराती हो गया हूं। मेरा कोई गुजराती नाम रख दो। आज से मैं अपने दोस्त का नाम तुलसी भाई रखता हूं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह बताया कि उन्होंने क्यों डॉ टेड्रोस(Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus ) का नाम ‘तुलसी भाई’ रखा. उन्होंने कहा, “पीढ़ी दर पीढ़ी भारत के हर घर के सामने तुलसी का पौधा लगाने और उसकी पूजा करने की परंपरा रही है। तुलसी वो पौधा है जो भारत की अध्यात्मिक विरासत का एक अहम हिस्सा है। आपको जानकर खुशी होगी कि दिवाली के बाद हमारे देश में तुलसी की शादी का बड़ा समारोह होता है। ”
प्रधानमंत्री ने कहा, “गुजराती में बिना भाई के बात नहीं चलती है, आपका गुजरात के प्रति जो लगाव है और हर बार कुछ न कुछ गुजराती बोलने का आपका जो प्रयास रहा है ।आपको जिन गुरुजनों ने शिक्षा दी उनके प्रति आप लगातार श्रद्धा भाव प्रकट करते रहे हैं, इसलिए महात्मा मंदिर की इस पवित्र धरती से मुझे आपको तुलसी भाई पुकारने में विशेष आनंद आ रहा है। ”
उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निवेश और नवाचार की संभावनाएं असीमित हैं।आयुष दवाओं, सप्लीमेंट और कॉस्मेटिक्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेजी देख रहे हैं। 2014 में जहां आयुष सेक्टर 3 बिलियन डॉलर से भी कम का था। आज ये बढ़कर 18 बिलियन डॉलर के भी पार हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल अब तक 14 स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब से जुड़ चुके हैं। मुझे विश्वास है कि यूनिकॉर्न जल्द ही आयुष स्टार्ट-अप्स से उभरेंगे।
From the land of Mahatma Gandhi, a Gujarati name has been given to my friend, @DrTedros. pic.twitter.com/jxWqZ9Ng6O
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2022