Monday, April 21, 2025

Gujarat, Health, INDIA, News, PM Narendra Modi, World

Gujarat :पीएम मोदी ने में डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रोस को दिया गुजराती नाम’तुलसी भाई’,कहा- अब ये पक्के गुजराती

WHO chief Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus

 (ने अपने    दौरे के तीसरे दिन आज गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के दौरान, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, डब्ल्यूएचओ( WHO  )के डीजी डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी (PM Modi )ने डब्ल्यूएचओ चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस(Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus  का गुजराती नामाकरण भी कर दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आजसे आप ‘तुलसी भाई’ कहलाएंगे।  पीएम मोदी ने कहा कि टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। वह मुझे बता रहे थे कि उन्हें भारत के टीचर ने भी पढ़ाया है। आज डॉ. टेड्रोस कह रहे थे कि मैं पक्का गुजराती हो गया हूं। मेरा कोई गुजराती नाम रख दो। आज से मैं अपने दोस्त का नाम तुलसी भाई रखता हूं।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह बताया कि उन्होंने क्यों डॉ टेड्रोस(Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus   का नाम ‘तुलसी भाई’ रखा. उन्होंने कहा, “पीढ़ी दर पीढ़ी भारत के हर घर के सामने तुलसी का पौधा लगाने और उसकी पूजा करने की परंपरा रही है।  तुलसी वो पौधा है जो भारत की अध्यात्मिक विरासत का एक अहम हिस्सा है। आपको जानकर खुशी होगी कि दिवाली के बाद हमारे देश में तुलसी की शादी का बड़ा समारोह होता है। ”

प्रधानमंत्री ने कहा, “गुजराती में बिना भाई के बात नहीं चलती है, आपका गुजरात के प्रति जो लगाव है और हर बार कुछ न कुछ गुजराती बोलने का आपका जो प्रयास रहा है ।आपको जिन गुरुजनों ने शिक्षा दी उनके प्रति आप लगातार श्रद्धा भाव प्रकट करते रहे हैं, इसलिए महात्मा मंदिर की इस पवित्र धरती से मुझे आपको तुलसी भाई पुकारने में विशेष आनंद आ रहा है। ”

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निवेश और नवाचार की संभावनाएं असीमित हैं।आयुष दवाओं, सप्लीमेंट और कॉस्मेटिक्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेजी देख रहे हैं। 2014 में जहां आयुष सेक्टर 3 बिलियन डॉलर से भी कम का था। आज ये बढ़कर 18 बिलियन डॉलर के भी पार हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल अब तक 14 स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब से जुड़ चुके हैं। मुझे विश्वास है कि यूनिकॉर्न जल्द ही आयुष स्टार्ट-अप्स से उभरेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि औषधीय पौधे उगाने में लगे किसानों को बाजार से आसानी से जुड़ने की सुविधा मिले। इसके लिए सरकार आयुष ई-मार्केटप्लेस के आधुनिकीकरण और विस्तार पर भी काम कर रही है।हम एक विशेष आयुष चिह्न बनाने जा रहे हैं। यह चिह्न भारत में बने उच्चतम गुणवत्ता वाले आयुष उत्पादों पर लागू होगा।
इस मौके पर डब्ल्यूएचओ ( WHO  )के डीजी डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus  ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि नवोन्मेष का समर्थन करने के लिए आवश्यक दीर्घकालिक रणनीतिक निवेश और सरकारी प्रतिबद्धता जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब पारंपरिक चिकित्सा को बाजार में लाते हैं तो यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसका लाभ ज्ञान देने वाले समुदायों को भी मिले।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने कहा कि आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना मेरे लिए गर्व की बात है। WHO के मुताबिक विश्व में 80 प्रतिशत लोग पारंपरिक औषधि का इस्तेमाल करते हैं। इस औषधि के ज्ञान का  सम्मान ही नहीं करना चाहिए बल्कि उसे बचाना और उसको बढ़ावा भी देना चाहिए।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों ने योग और अभी के लिए पारंपरिक चिकित्सा के लिए दुनिया में जगह बनाई है। दुनिया भर में लोग अब पारंपरिक चिकित्सा की ओर बढ़ रहे हैं। अब निवारक दवा की ओर बढ़ने का समय है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels