असम (Assam) के गुवाहाटी नगर निगम (Guwahati Municipal Corporation ) चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है । भाजपा और उसके सहयोगियों ने यहां 60 में से 58 वार्डों में कब्जा कर लिया। जबकि एक-एक सीट आम आदमी पार्टी (आप) और असम जातीय परिषद (एजेपी) के पक्ष में गई।कांग्रेस इस चुनाव में भी शून्य साबित हुई है।
राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक मतगणना के दौरान कोई भी अप्रिय खबर नहीं आई। यहां इस बार ईवीएम से वोटिंग की गई थी। भाजपा को बड़ी जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है।
असम के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इस विशाल जनादेश के साथ, लोगों ने माननीय पीएम के मार्गदर्शन में हमारी विकास यात्रा पर अपने विश्वास की पुष्टि की है। मैं भाजपा और उसके सहयोगियों को जीएमसी चुनावों में 58/60 वार्डों की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए गुवाहाटी (Guwahati )के लोगों को अपना सिर झुकाता हूं।
गुवाहाटी नगर निगम के 60 वार्डों में से 57 वार्डों में मतदान 22 अप्रैल को हुआ था, बाकी के तीन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निर्विरोध जीत हासिल की थी। गुवाहाटी नगर निगम के चुनाव में 52.80 प्रतिशत मतदान हुआ। 9 साल बाद हुए नगर निगम चुनाव में कुल 197 उम्मीदवार मैदान में थे।इससे पहले वर्ष 2013 में गुवाहाटी नगर निगम का चुनाव हुआ था, तब कांग्रेस को चुनाव में जीत मिली थी।लेकिन इस बार कांग्रेस शून्य हो गयी है भाजपा की आंधी में इसका पता नहीं चला है।

Thank you Guwahati! The people of this lovely city have given a resounding mandate to @BJP4Assam to build on the agenda of development. They have also blessed the hardwork of the state government under CM @himantabiswa. My gratitude to every BJP Karyakarta for the hardwork.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2022
#WATCH | Assam: BJP workers celebrate in Guwahati as the party sweeps the Guwahati Municipal Corporation polls
Out of total 60 wards of GMC, BJP has won 52 wards while its ally party AGP won 6 wards. One each by AAP and Assam Jatiya Parishad (AJP): PG Jha, DC Kamrup (Metro) pic.twitter.com/LPmqmDLWr2
— ANI (@ANI) April 24, 2022