प्रयागराज में दिल दहला देने वाली दो घटनाओं के बाद अब गोरखपुर (Gorakhpur ) में भी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खोराबार थाना क्षेत्र में तीन लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई है। हत्या के कारणों और आरोपियों का पुलिस पता लगा रही है। गांव में फोर्स तैनात है।
गोरखपुर (Gorakhpur ) के खोराबार एरिया के रायगंज में बदमाशों ने रंजिश में तीन लोगों की हत्या कर दी। घटना सोमवार रात नौ बजे की है। सूचना पाकर एसएसपी डॉ. विपिन टाडा सहित कई अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि रायगंज निवासी गामा निषाद (42) उनकी 38 वर्षीय पत्नी संजू देवी और 20 वर्षीय बेटी प्रीति की गला काटकर हत्या की गई है। गामा के भाई रामा निषाद की बेटी की शादी है।
गोरखपुर (Gorakhpur ) के खोराबार थाना क्षेत्र में रायगंज गांव के रहने वाले गामा निषाद (42 साल) बंगला चौक पर मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। जबकि गामा के बड़े भाई रामा निषाद रायगंज में ही रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी है। सोमवार को परिवार में मटकोड़वा की रस्म होनी थी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने गामा अपनी पत्नी संजू (38 साल) और बेटी प्रीती (20 साल) के साथ रात करीब 9 बजे पैदल ही जा रहे थे। घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने पूरे परिवार को घेर लिया।
अभी गामा कुछ समझ पाते कि इससे पहले हमलावरों ने तीनों पर धारदार हथियार ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। तीनों की गर्दन काट कर उन्हें बेरहमी से मार डाला। परिवार का एक बेटा अच्छेलाल बच गया, क्योंकि वह दूसरे रास्ते से कार्यक्रम में जा रहा था। गामा का एक और बेटा भी, लेकिन वह कमाने के लिए बाहर रहता है।
गोरखपुर में थाना ख़ोराबार में फावड़े से मारकर हुए तिहरे हत्याकांड में वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। उक्त घटना प्रेम प्रसंग के कारण घटित हुई है।अभियुक्त को तत्काल गिरफ़्तार कर लिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— UP POLICE (@Uppolice) April 25, 2022