प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर( Kushinagar ) के मठिया उर्फ अकटहां गांव के निवासी संजीव साहनी पुत्र ओमप्रकाश साहनी की शादी 15 जनवरी 2022 को गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की निवासी नीतू साहनी से हुई थी। कहा जा रहा है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद कुछ दिन घर रहने के पश्चात दोनों मध्य प्रदेश चले गए थे।
बताया जा रहा है कि संजीव की पत्नी नीतू बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी वह उसे परीक्षा दिलाने के लिये गांव आया था उसकी परीक्षा 13 अप्रैल से थी। इसलिए दोनों पांच अप्रैल को मध्यप्रदेश से अपने घर मठिया उर्फ अकटहां आ गए थे। पता चला कि परीक्षाएं टल गयीं तो वह यहीं रुके हुये थे। संजीव की भाभी उषा ने बताया कि संजीव और नीतू यहां आराम से रह रहे थे कोई ऐसी बात नहीं लग रही थी कि दोनों तनाव में है।
उन्होंने बताया कि तीसरी क्लास में पढ़ने वाली उनकी बेटी निकुंज स्कूल से लौट संजीव के कमरे में गयी तो उनकी लाशें देखकर उसकी चीख निकल गयी। तब इस घटना का पता चला। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचशवों को कब्जे में लिया और पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
इस संबंध में कुशीनगर( Kushinagar )पुलिस ने बताया कि मृतक पति-पत्नी का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। मोबाइल में फंदा लगाने के संबंध में फोटो या वीडियो क्लिप होने की बात की जा रही है, लेकिन मोबाइल लॉक होने के कारण अभी जानकारी नहीं मिल पायी है।
पुलिस ने बताया स्थिति देखने से तो लग रहा है कि आत्माहत्या है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। संजीव साहनी चार भाइयों में सबसे छोटा था। चार भाइयों में एक विदेश रहता है और तीन अपने पिता जो मध्यप्रदेश में रहते हैं, उनके साथ रहते हैं।