राजस्थान ( Rajasthan ) के जोधपुर ( Jodhpur ) शहर में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुई। पर्व से ठीक पहले साेमवार रात को दो समुदायों के लोग आमने सामने हो गए। बात जालोरी गेट चौराहे (Jalori Gate) पर बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा ध्वज( saffron flag )को उतार फेंकने और उसकी जगह इस्लामिक झंडा फहराने से शुरू हुई। बात बिगड़ी तो जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई।पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात काबू में किए।
अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती पर भगवा झंडे लगाए गए थे। झंडे हटाने को लेकर दो समुदायों में विवाद शुरु हो गया। विवाद को रोकने के लिए पुलिस को आसू गैस को गोले भी छोड़ने पड़े।दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक पत्थरबाजी और हंगामा चलता रहा। इसमें 3 मीडियाकर्मी सहित कुछ लोग भी घायल हुए।इस पत्थरबाजी में 2 पुलिसकर्मी सहित उदयमंदिर एसएचओ अमित सिहाग व डीसीपी ईस्ट भुवनभूषण यादव को भी चोट लगी।
आज मनाए जा रहे ईद व अक्षय तृतीया के त्योहार की जोधपुर ( Jodhpur ) में शहर पूर्व रात हुए इस बवाल को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पत्थरबाजी में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है। शहर में माहौल तनावपूर्ण, लेकिन शांत है। जोधपुर जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों से सौहार्द कायम रखने और त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है।
विवाद की शुरुआत शहर के बालमुकंद बिस्सा सर्कल पर लगे एक झंडे को हटाए जाने व वहां दूसरे समुदाय का झंडा फहराने से हुई। जब कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति ली तो दोनों पक्षों के युवकों में झड़प हो गई। देखते-देखते पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस संबंध में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय से आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट के निवेदन के आधार पर जोधपुर ( Jodhpur )जिला में मंगलवार 1 बजे से इंटरनेट को बंद किया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार, अगले आदेश तक ये पाबंदियां जारी रहेंगी। खास बात है कि अप्रैल में करौली में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।
सरकारी आदेश के अनुसार, ‘दिनांक 03.05.2022 को 1.00 हजे से अग्रिम आदेशों तक संपूर्ण जिला जोधपुर (जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र सहित) में 2G/3G/4G/डेटा (मोबाइल इंटरनेट), बल्क एसएमएस/एमएमएस/व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित किया जाता है।’
Rajasthan CM Ashok Gehlot appeals to maintain peace & cooperate in maintaining law & order to those involved in a clash between 2 groups at Jalori Gate, Jodhpur; tweets, “the administration has been instructed to maintain peace and order at all costs.” pic.twitter.com/pqGnOBuZ85
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 3, 2022