Monday, April 21, 2025

Accident, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

यमुना एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन से टकराई कार, हरदोई के एक ही परिवार की तीन महिलाओं व बच्चे समेत सात की मौत

Yamuna Expressway car crash kills 7 of a family including 3 women and kids

 ( ) जिले के थाना नौहझील में   )  पर माइल स्टोन 68 के पास पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक कार की टक्कर अज्ञात वाहन से हो गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि एक ही परिवार के सात  लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  मरने वालों में मां-बाप, उनके दो बेटे और दो बहुएं व एक नाती है। एक बच्चा और युवक घायल हुआ है।

हरदोई में  संडीला के  गांव बहादुरपुर निवासी लल्लू गौतम परिवार सहित नोएडा से अपने पैतृक गांव बहादुरपुर हरदोई में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने गए थे। वहां से अपनी कार से नोएडा लौट रहे थे।  आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway ) पर नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 68 के समीप शनिवार तड़के कार की अज्ञात वाहन से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार 9 लोगों में से एक बालक समेत सात की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक बालक और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

Yamuna Expressway car crash kills 7 including 3 women and kidsपुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सभी कार सवारों को काफी मशक्कत के बाद निकाल दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं सात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए परिजनों को सूचना दी है। इस मामले में एसपी (ग्रामीण), श्रीश चंद्र ने कहा, ‘तीन महिलाओं, तीन पुरुषों और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और एक पुरुष अस्पताल में भर्ती हैं। कार सवार में ‘लल्लूराम (65), पत्नी छुटकी (62), पुत्र संजय (30), पुत्रवधू निशा (28), पुत्र राजेश (25), पुत्रवधू नंदिनी (22), नाती धीरज (6) संजय का बेटा की मौत हो गयी है जबकिश्रीगोपाल (23) पुत्र लल्लूराम और नकृष (3) पुत्र संजय घायल है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हृदयविदारक सड़क दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

https://platform.twitter.com/widgets.js

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.