Monday, April 21, 2025

Delhi, INDIA, Law, News, Politics, Punjab, States

Delhi : ताजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर लगी रोक, पिता बोले- मेरे बेटे से डरता है अरविंद केजरीवाल

'Arvind Kejriwal is scared of him,' says Tajinder Pal Singh Bagga's father after son gets temporary relief

'Arvind Kejriwal is scared of him,' says Tajinder Pal Singh Bagga's father after son gets temporary reliefभाजपा नेता   ) की  गिरफ्तारी पर रोक को लेकर उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बनने से पहले से तजिंदर से घबराता और डरता है। तजिंदर इसकी गलतियों को उजागर करता रहा है। केजरीवाल जब तक सत्ता में है या सुधर नहीं जाता तब तक ऐसा ही चलेगा।

प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा, “हमें खुशी है कि पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय ने तजिंदर ( Tajinder Pal Singh Bagga )के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया।    ( उनसे डरते हैं क्योंकि वह अपने गलत कामों को उजागर कर रहे हैं। उसने तजिंदर को आप में शामिल होने के लिए मनाने की भी कोशिश की लेकिन वह शामिल नहीं हुआ।”

मालूम हो कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने शनिवार रात निर्देश दिया कि बग्गा के खिलाफ कोई दंडात्मक कदम न उठाया जाए। इससे पहले दिल्ली भाजपा के नेता ने मोहाली की एक अदालत द्वारा दिन में जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। पंजाब पुलिस द्वारा पिछले महीने उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के संबंध में मोहाली की अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने के कुछ घंटों बाद बग्गा ने इसे चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया।

जस्टिस अनूप चितकारा की बेंच में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को विश्वास दिलाया कि मंगलवार दस मई को बग्गा की याचिका पर सुनवाई होनी है, तब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करेगी। इसके बाद हाईकोर्ट ने बग्गा की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है। वहीं भगवंत मान सरकार के मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि अगर बग्गा जैसों ने पंजाब की अमन शांति को भंग करने की कोशिश की तो दिल्ली छोड़िए हम उसे काबुल से भी उठा लाएंगे।

पंजाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में तजिंदर पाल सिंह बग्गा( Tajinder Pal Singh Bagga ) के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मोहाली के निवासी आम आदमी पार्टी  (आप) के नेता सनी अहलूवालिया की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। एक अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में 30 मार्च की बग्गा की टिप्पणी का उल्लेख है, जो उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चे के विरोध प्रदर्शन के दौरान की थी।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) युवा मोर्चा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। पंजाब पुलिस उन्हें उनके घर से गिरफ्तार करके ले गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस उन्हें हरियाणा से छुड़ा लाई। साथ ही पंजाब पुलिस के खिलाफ एक अपहरण का केस भी दर्ज किया। हल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का उन्होंने विरोध किया था। इसके बाद जब एक टीवी इंटरव्यू में उनसे बग्गा के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने पहचानने तक से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि बग्गा ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर भी कश्मीर फाइल्स पर एक पोस्टर भी चिपका दिया था।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.