पाकिस्तान ( Pakistan )के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ( Khyber Pakhtunkwa province )में रविवार को दो सिख व्यापारियों( Sikh businessmen) की अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमला उपनगर सरबंद में हुआ।
पेशावर पुलिस ने कहा कि मारे गए दोनों सिख ( Sikh ) सरबंद के बाटा ताल बाजार में मसाले बेचने वाले दुकानदार थे। मृतकों की पहचान सलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) के रूप में हुई। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पेशावर में सिख ( Sikh )समुदाय के करीब 15 हजार लोग रहते हैं। इनमें से अधिकांश प्रांतीय राजधानी के समीप जोगन शाह में रहते हैं। पेशावर में रहने वाले सिख समुदाय के अधिकांश लोग व्यापार करते हैं। कुछ फार्मेसी भी चलाते हैं।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की निंदा की है और हमलावरों को पकड़ने के पुलिस को निर्देश दिए। उन्होंने घटना को समुदायों के बीच विश्वास भंग करने की साजिश करार दिया। खान ने कहा कि मृतकों के परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा।

शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर भारत के विदेश मंत्री से सिखों की सुरक्षा का मुद्दा पाकिस्तान सरकार के सामने उठाने का आग्रह किया। पेशावर में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा समुदाय के दो सदस्यों की हत्या के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा का मुद्दा पड़ोसी देश की सरकार के सामने उठाने का आग्रह किया।इसके साथ ही पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amarinder Singh ) ने भी घटना की निंदा की है और पाकिस्तान सरकार से हत्यारों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
Shocked & pained to learn about the dastardly killing of two Sikh shopkeepers -Ranjit Singh & Kuljeet Singh in Peshawar (Pakistan). Condemning the incident, I urge EAM @DrSJaishankar ji to ensure justice to the bereaved families & also to take up Sikhs’ safety issue with @PakPMO. pic.twitter.com/pwMQtMhsJO
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) May 15, 2022