Saturday, September 21, 2024

INDIA, Nature, News, Rajasthan, States, Wildlife

Rajasthan: देश का नया 52वां टाइगर रिजर्व राजस्थान के बूंदी जिले का अभ्यारण रामगढ़ विषधारी बना,जारी हुई अधिसूचना

India’s 52nd tiger reserve, Ramgarh Vishdhari Tiger Reservenotified

India’s 52nd tiger reserve, Ramgarh Vishdhari Tiger Reservenotified  (  ) के  ) कोटा और सवाई माधोपुर एरिया के अभ्यारण क्षेत्र को सरकार ने नया रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व ( Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve ) घोषित किया है। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व(   के नाम से बना ये वन क्षेत्र 1501.89 वर्ग किलोमीटर (1.50 लाख हैक्टेयर जमीन) पर है। इस तरह ये राज्य का चौथा और देश का 52वां टाइगर रिजर्व बन गया है। इसे लेकर आज राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी घोषणा की है।

बूंदी जिले में बने इस रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व( Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve ) अभयारण्य पूर्वी क्षेत्र में रणथंभौर टाइगर रिजर्व और दक्षिणी हिस्से में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व बना है। इस तरह ये नया टाइगर रिजर्व इन दोनों पार्को को कनेक्टिविटी भी देगा। यहां कई ऐतिहासिक जगह जैसे भीमलत आदि है, जिन्हें ट्यूरिस्ट को करीब से देखने का मौका मिलेगा, वहीं स्थानीय लोगों को इस रिजर्व पार्क के बनने से रोजगार भी मिलेगा। आपको बता दें कि इस अभयारण्य क्षेत्र बड़ी संख्या में जंगली जानवर जिसमें चीतल, कैरकल, नीलगाय, चिंकारा, लकड़बग्घा मिलते है।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक टी-115 वहां मौजूद है और जल्द ही अब यहां टाइगर का कुनबा बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। हालांकि इसके कई चुनौतियां है, जिसमें करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों की आबादी को शिफ्ट करना है, जो करीब 8 गांव में बसी है, जो कोर एरिया में बसे है। कोर जोन वो एरिया होता है जहां टाइगर का सबसे ज्यादा चहलकदमी होती है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.