Friday, September 20, 2024

INDIA, News, PM Narendra Modi, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों को पढ़ाया सुशासन का पाठ, मुख्यमंत्री आवास पर रात्रिभोज में शामिल हुए

PM Modi teaches good governance to Yogi ministers, has dinner at Chief Minister's residence

PM Modi teaches good governance to Yogi ministers, has dinner at Chief Minister's residence ) ने सोमवार शाम यहां योगी सरकार के मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने मंत्रियों को संगठन के साथ समन्वय करके काम करने तथा जनता से सतत संवाद स्थापित कर उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने की नसीहत दी। पीएम मोदी कुशीनगर में कार्यक्रम के बाद शाम को लखनऊ पहुंचे। करीब सवा सात बजे उनका काफिला 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा।

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित रात्रिभोज से पहले प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) ने मंत्रियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें काम करने का मंत्र दिया।साथ ही कामकाज की रिपोर्ट भी ली है और आगे का रोडमैप भी बताया है। उन्होंने मंत्रियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई रात्रिभोज में शामिल होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौट गए। इससे पहले लखनऊ पहुंचने पर अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री  , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक ने उनका स्वागत किया।

Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with UP BJP leaders and ministers in Lucknowयह दूसरा मौका था जब मोदी बतौर प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इससे पहले मोदी 20 जून 2017 को मुख्यंमत्री आवास आए थे। तब राष्ट्रपति चुनाव से पहले का मौका था। इसमें विपक्ष के नेता, धर्मगुरु सहित अन्य खास मेहमान भी बुलाए गए थे। इसके बाद राम नाथ कोविंद भी राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद 25 जून 2017 को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। तब वे भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों का समर्थन मांगने योगी के घर पहुंचे थे। उप राष्ट्रपति वैकेंया नायडू भी 24 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास आए थे। योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रोटोकॉल से हटकर कई हस्तियां मुख्यमंत्री आवास आ चुकी हैं।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.