Friday, September 20, 2024

Crime, INDIA, Madhya Pradesh, News, States

नीमच में मानसिक रूप अस्वस्थ बुजुर्ग भंवर लाल जैन को मुसलमान के शक में पीट- पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल होने पर आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार

BJP leader arrested after featuring in a viral video beating 'suspected Muslim' Bhanwarlal Jain to death in MP's Neemuch

BJP leader arrested after featuring in a viral video beating 'suspected Muslim' Bhanwarlal Jain to death in MP's Neemuch (  ) में रतलाम ( जिले की सबसे बुजुर्ग सरपंच पिस्ताबाई चत्तर के बड़े बेटे भंवरलाल जैन (65) की (   ) में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग को मुसलमान होने के शक में मार डाला गया। पिटाई करने का आरोप मनासा में पूर्व पार्षद बीना कुशवाहा के पति दिनेश कुशवाहा पर है।  मरने वाला शख्स भी एक अन्य भाजपा नेता का भाई था।

सरपंच का पूरा परिवार 15 मई को भेरूजी पूजा करने चित्तौड़गढ़ गया था। 16 मई को पूजा-पाठ के बाद भंवरलाल लापता हो गए। गुरुवार को उनका शव मनासा नीमच(  Neemuch ) में पुलिस थाने से आधा किमी दूर रामपुरा रोड पर मिला था। अब भंवरलाल को पीटने का VIDEO सामने आया है। इसमें भंवरलाल जैन पिटते दिख रहै हैं, उनसे पूछा जा रहा है कि ‘क्या तुम मुसलमान हो’। मनासा पुलिस ने दिनेश कुशवाहा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी दिनेश कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट का VIDEO भी आरोपी दिनेश ने खुद ही स्वच्छ भारत ग्रुप में वायरल किया। यहां से अन्य ग्रुप में होते हुए भंवरलाल के परिजनों तक पहुंचा।

वीडियो वायरल में आरोपी दिनेश कुशवाहा भंवरलाल से आधारकार्ड दिखाने का कहकर उन्हें बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है। दिनेश ने नाम-पता पूछा तो मानसिक रूप से कमजोर भंवरलाल के मुंह से मोहम्मद निकला। यह सुनकर दिनेश टूट पड़ा। उसने भंवरलाल से आधारकार्ड मांगते हुए उनको लगातार चांटे मारे। आरोपी दिनेश नीमच (Neemuch) भाजपा युवा मोर्चा और नगर इकाई में पदाधिकारी रहा है। उसकी पत्नी मनासा नगर परिषद में वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद रही है।

सरपंच पिस्ताबाई के परिवार के सभी लोग पूर्णिमा पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले पर भेरू पूजन करने गए थे। दूसरे दिन 16 मई को दोपहर 12 बजे भंवरलाल परिजनों को बिना बताए किले से नीचे उतर गए। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब वे नहीं मिले तो चित्तौडगढ़ कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

सबने सोचा कि वे बस में बैठकर अकेले जावरा आ गए होंगे, इसलिए वहां भी तलाश शुरू की, लेकिन गुरुवार 19 मई को दोपहर में मनासा के रामपुरा रोड पर भंवरलाल की लाश मिली। पुलिस ने इसे अस्पताल में रखा और मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया। सरसी में जैसे ही छोटे भाई अशोक और राजेश को सूचना मिली उन्होंने मनासा पहुंचकर शव की पहचान की। शिनाख्ती के बाद शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम कर शव गांव लाए और अंतिम संस्कार किया।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels