Friday, September 20, 2024

Accident, Bihar, News, Rajasthan, States

Bihar: बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटने से राजस्थान के आठ मजदूरों की दर्दनाक मौत,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुख

Eight laborers of Rajasthan died after truck overturned in Bihar's Purnia

 ( ) के   (  में सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई। 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सुबह साढ़े 3 बजे जलालगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में काली मंदिर के पास हुआ है। सभी मजदूर त्रिपुरा से ट्रक में बोरिंग का पाइप लेकर जम्मू कश्मीर जा रहे थे। सुबह-सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर NH-57 पर पलट गया। हादसे के वक्त सभी मजदूर उसमें लदे लोहे के पाइप पर सो रहे थे। जैसे ही ट्रक पलटा 8 मजदूर उसी पाइप के नीचे दब गए। जिसके उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। हादसा नेशनल हाइवे पर हुआ है।

पूर्णिया  (Purnia)पुलिस के अनुसार ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गये, जिससे उनकी मौत हो गयी। आरंभिक जानकारी के अनुसार सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे। ट्रक अगरतला से जम्मू कश्मीर जा रहा था, चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। ऐसा कहा जा रहा है. ट्रक में बोरबेल का सामान लदा हुआ था. लोहे के पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हुई है।मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं।सभी राजस्थान के   ( खैरवाड़ा के बताए जा रहे है।आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

पूर्णिया  (Purnia)  में सड़क हादसे पर  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हादसे पर दुख जताया है।



Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels