Friday, September 20, 2024

Crime, Finance, News, States, Uttar Pradesh

अयोध्या में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर दीपक यादव ने सहकर्मियों को दोषी बता कर ली आत्महत्या, मौत से पहले बनाये वीडियो में कहा उन लोगो को सजा मिलनी चाहिए

Bank of Baroda Ayodhya manager Deepak Yadav commits suicide, seeks punishment for co-workers in video suicide note

 ( ) में   ) के एक मैनेजर दीपक यादव  ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने कार में बैठकर 2 वीडियो बनाए। एक वीडियो में वो अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में परिवार से माफी मांग रहा है कि मुझे माफ कर देना, मैंने बहुत गलत किया है। ये दोनों वीडियो बैंक के ऑफिशियल ग्रुप पर डाल दिए। इसके बाद उसकी लाश मिली।  पुलिस ने बताया कि मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है, वीडियो के आधार पर जांच कराई जा रही है। की

मूलरूप से  (  ) जिले के जय एकेडमी रोड थाना क्षेत्र सीपरी निवासी दीपक यादव (32) पुत्र लक्ष्मण शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के उसरू गांव में अपने ससुर हरीराम के यहां पत्नी के साथ रहता था।वह बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) चमनगंज में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इधर करीब डेढ़ माह पहले वित्तीय अनियमितता के चलते उसे क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध किया गया था। उसके खिलाफ जांच भी चल रही थी।

वह सोमवार दोपहर अपने कमरे में अचेत मिला तो परिवारीजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों का कहना है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
जांच के दौरान पुलिस को बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda )  मैनेजर दीपक यादव के मोबाइल में दो अलग-अलग वीडियो भी मिले हैं।, जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे बैंक में कार्य करने वाले अपने सहकर्मियों को ही दोषी ठहराया है।पहले वीडियो में बैंककर्मी ने कहा कि मैं यह मैसेज रिकॉर्ड कर रहा हूं क्योंकि अब जो कदम उठाने जा रहा हूं उसके लिए जिम्मेदार कौन है, जिन्हें इसके लिए सजा भुगतना चाहिए, उनका मैं नाम ले रहा हूं।इस वीडियो में उसने बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) के पूर्व बैंक मैनेजर, महिला सहकर्मी समेत कई कर्मियों के नाम लेते हुए मामले की गहन जांच कर सभी लोगों को सजा मिलने की बात कही है।

दूसरे वीडियो में उसने कहा है कि मैं अपना आखिरी वीडियो बना रहा हूं। उन सबसे माफी मांगने के लिए जिनके साथ मैंने गलत किया। अपनी पत्नी, अपनी बच्ची, मम्मी-पापा, सास-ससुर किसी के साथ मैने ठीक नहीं किया।
सबको मैने चिंता दी, परेशानी दी और एक कदम उठाने के बाद और परेशानी ही देने वाला हूं। दुखों का कोई अंत नहीं होने वाला है, लेकिन मेरी वजह से जो समस्याएं हैं कम से कम वो तो नहीं देखनी पड़ेंगी।
मैं नहीं चाहता था यह सब करना, लेकिन अब करना पड़ेगा। माफ कर देना पिंकी। कोई ऑप्शन नहीं है मेरे पास, इतना बड़ा गड्ढा खोद लिया मैंने अपने लिए कि अब कभी उसे भर नहीं पाऊंगा। कभी किसी को खुशी नहीं दे पाया अपनी लाइफ में। कायर हूं मैं अपने लाइफ में। मेरी आखिरी गलती माफ कर देना।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels