उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बुलंदशहर ( ) मेरठ हाईवे पर खड़े ट्रक में एक स्कोर्पियो के टकरा जाने से उसमें सवार दो 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार लोग केदारनाथ धाम (Kedarnath Temple ) और बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार बुलंदशहर-मेरठ हाईवे NH 235 पर गुलावठी कोतवाली गांव खुशहालपुर के पास मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इसमें 2 बच्चे, एक महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
मृतकों की पहचान देवीपुरा निवासी हार्दिक(6) पुत्र हरेंद्र, वंश(5) पुत्र हरेंद्र एव॔ शालू(21) पुत्री उमेश, आवास विकास कालोनी निवासी हिमांशु(25) पुत्र नीरज अग्रवाल और शिकोहाबाद निवासी पारस(22) पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है।
हादसे में घायलों में जसवंत सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी काहिरा थाना कोतवाली देहात, दामिनी पुत्र ओम प्रकाश सिंह मोहल्ला कटरा फिरोजाबाद, सिन्की पुत्री ओमप्रकाश सिंह, रिंकी पत्नी हरेंद्र सिंह, हरेंद्र पुत्र रोशन लाल देवी, बेबी पुत्र रोशन लाल निवासी देवीपुरा बुलंदशहर शामिल हैं।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बुलंदशहर (
) डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, क्षेत्र में शोक व्याप्त है।आज प्रातः थाना गुलावठी क्षेत्रांतर्गत बुलंदशहर-मेरठ हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में @dmbulandshahr की बाइट। @UPGovt @homeupgov @dgpup @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/ZCpNVx4eCU
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) May 24, 2022