Friday, September 20, 2024

INDIA, News, PM Narendra Modi, States, Tamil Nadu

Tamil Nadu : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु को दी 31000 करोड़ की सौगात, बोले- तमिल भाषा शाश्वत है, इसकी संस्कृति वैश्विक

'Tamil language is eternal and Tamil culture is global'PM Modi in Chennai

( PM Modi ) गुरुवार शाम पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में रेलवे, पेट्रोलियम, आवास और सड़कों जैसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्र शामिल हैं। इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

चेन्नई (Chennai) पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए। वहीं इन प्रोजेक्ट्स के जरिए चेन्नई एग्मोर सहित 5 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा।  इनमें रेलवे, नेशनल हाईवे, पेट्रोलियम पाईप लाईन और हाउसिंग के प्रोजक्ट्स शामिल हैं।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बार फिर तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि इसे हिन्दी की तरह आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया जाए। इस के जवाब में पीएम मोदी तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सराहना एक विशेष स्थान के रूप में की और तमिल भाषा को शाश्वत तथा तमिल संस्कृति को वैश्विक बताया  ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने कहा कि ये जगह स्पेशल है और यहां के लोग, यहां की संस्कृति और यहां की भाषा अद्भुत है। अभी हाल ही में मैंने अपने आवास पर भारतीय मूकबधिर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले दल की मेजबानी की। आपको पता ही होगा कि इस बार टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, लेकिन हमने जो 16 पदक जीते हैं, उनमें से 6 पदकों में तमिलनाडु के युवाओं की भूमिका रही है।

उन्होंने कहा कि हम यहां तमिलनाडु की विकास यात्रा का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास हो रहा है। जिसमें सड़क निर्माण के क्षेत्र पर ध्यान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें पीएम आवास योजना के अंतर्गत ऐतिहासिक चेन्नई लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत घर मिलेगा। यह हमारे लिए एक बहुत ही संतोषजनक प्रोजेक्ट रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे विशेष रूप से खुशी है कि पांच रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। यह आधुनिकीकरण और विकास भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। साथ ही यह स्थानीय कला और संस्कृति में भी विलीन हो जाएगा। मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक पार्क हमारे देश में माल ढुलाई के पारिस्थितिकी तंत्र में एक आदर्श बदलाव होगा। विभिन्न क्षेत्रों में इनमें से प्रत्येक परियोजना रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर बनने के हमारे संकल्प को बढ़ावा देगी।

पीएम मोदी ( PM Modi ) ने कहा कि हमारी सरकार प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता (100% कवरेज) हासिल करने के लिए काम कर रही है। किसी भी क्षेत्र को लें- शौचालय, आवास, वित्तीय समावेशन… हम परिपूर्णता(100% कवरेज) की दिशा में काम कर रहे हैं। कुछ साल पहले इंफ्रास्ट्रक्चर में सड़क, बिजली और पानी के संदर्भ में बात की जाती थी। आज हम भारत के गैस पाइपलाइन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। आई-वे पर काम हो रहा है, हाई स्पीड इंटरनेट को हर गांव तक पहुंचाना हमारा विजन है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रीलंका मुश्किल दौर से गुजर रहा है। मुझे विश्वास है कि आप वहां की मौजूदा स्थिति से चिंतित हैं। एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी देश के रूप में भारत श्रीलंका को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels