लद्दाख ( Ladakh) के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। श्योक नदी( Shyok river ) में 26 जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन के गिरने से भारतीय सेना के सात जवान शहीद हो गए हैं। दुर्घटना में 19 अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस बड़ी घटना पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सहित कई लोगों ने दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे लद्दाख( Ladakh) के परतापुर के ट्रांजिट कैम्प से 26 सैनिकों को लेकर एक गाड़ी हनीफ सब सेक्टर के अग्रिम चौकी की ओर रवाना हुई। थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सैनिकों को लेकर जा रहा वाहन सड़क से फिसलकर 50 से 60 फ़ीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा।
सभी जख्मी 26 जवानों को निकालकर परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेह से सर्जिकल टीम को परतापुर अस्पताल भेजा गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सात सैनिकों को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी घायल बचे 19 सैनिकों को वायुसेना की मदद से वेस्टर्न कमांड के अस्पताल चंडीमंदिर शिफ्ट कर दिया गया है। ताकि उनको बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकें।
General Manoj Pande #COAS & All Ranks of #IndianArmy offer deepest condolences to the bereaved families of #Bravehearts who made the supreme sacrifice in the line of duty at high altitude area in #Ladakh.#IndianArmy https://t.co/VhMBFS5gqD
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 27, 2022

Anguished by the bus accident in Ladakh in which we have lost our brave army personnel. My thoughts are with the bereaved families. I hope those injured recover at the earliest. All possible assistance is being given to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2022