जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag )जिला के बिजबेहरा इलाके में आज यानि शनिवार शाम को एक संक्षिप्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक उन्हें बिजबेहरा इलाके के शितिपोरा में कुछ दहशतगर्द के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद सेना और पुलिस संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मौके से हथियार, गोल बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि अनंतनाग (Anantnag ) के के बिजबेहरा इलाके के शितिपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और ऑपरेशन चलाया गया। अभी तक दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। साथ ही आतंकियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अभी इलाके की तलाश जारी है।मारे गए आतंकवादियों की पहचान इश्फाक अह गनी निवासी चकवांगुंड, अनंतनाग (Anantnag ) और यावर अयूब डार निवासी डोगरीपोरा, अवंतीपोरा के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से संबद्ध है। दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कश्मीर में एक बार फिर आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। कश्मीरी पंडित राहुल भट के बाद हाल ही में आतंकियों ने बडगाम में एक टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी।

#AnantnagEncounterUpdate: Killed #terrorists identified as Ishfaq Ah Ganie R/O Chakwangund, #Anantnag & Yawar Ayub Dar R/O Dogripora, #Awantipora, affiliated with proscribed #terror outfit HM. The duo were involved in several #terror crimes: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/ymypajOgQW
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 28, 2022
J&K | Encounter has started at Shitipora, Bijbehara area of Anantnag. Police and security forces are on the job.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/l1yFamPSmk
— ANI (@ANI) May 28, 2022