आगरा में फतेहपुर सीकरी(Fatehpur Sikri) से आगे रविवार को सांय आगरा जयपुर हाइवे( Agra Jaipur highway) पर ग्राम कराही के निकट जयपुर से गोरखपुर, पटना, मोतीहारी जा रही पनवार ट्रैवल्स की बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर मची चीखपुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और आनन-फानन में उसमें से घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दुर्घटना में महिला व पुरुष समेत एक मासूम बालिका की मृत्यु हो गई, वहीं दर्जनभर से अधिक सवारियां घायल हो गई।
मिली जानकारी अनुसार पनवार ट्रैवल्स की बस आर जे 27 पीबी 1836 जयपुर ( Jaipur ) सिंधी कैम्प से गोरखपुर, पटना, मोतीहार बिहार के लिए सवारियां भरकर दो बजे रवाना हुई। हाइवे पर लगभग साढे पांच बजे सांय आगरा जयपुर हाइवे( Agra Jaipur highway) पर कराही के निकट बस अनयंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। मौके पर चीखपुकार मच गई। इसी दरम्यान मौके से चालक व परिचालक फरार हो गए।दुर्घटना में सुनीता 40 वर्ष निवासी संतकबीर नगर ,
रमेशचन्द निवासी राजस्थान, रियांशी एक वर्ष पुत्री लालबहादुर, गोपालगंज, बिहार की मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और बस में घुसकर घायल सवारियों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कई एम्बुलेंस भी पहुंच गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भेजा गया जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर आगरा एसएन हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया।
घायल यात्रियों ने बताया है कि वह परिवारीजनों के साथ भीलवाड़ा से गोपालगंज जा रहे थे, उन्होने बताया कि दुर्घटना से आधा घंटे पहले चालक परिचालकों ने एक स्थान पर बस रोक कर शराब की बोतलें खरीदी थीं और शराब का सेवन भी किया था। उसके कुछ देर बाद ही दुर्घटना घट गई।
पलटी हुई बस को एनएचएआई के क्रेन व जेसीबी मशीन के सहयोग से लगभग 3 घंटे में सीधा कर पाए। वहीं दुर्घटनाग्रस्त होने से हाइवे पर एक लेन बंद रही। इस दुर्घटना के बाद आगरा जयपुर हाइवे( Agra Jaipur highway) पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा ।कई किमी तक तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गयीं थी।वहीं बस सवारियों का सामान बिखरा रहा। सवारियां अपने सामान के लिए परेशान रही।