दिल्ली की श्रुति शर्मा (Shruti Sharma ) ने यूपीएससी ( UPSC) टॉप किया है। संघ लोक सेवा आयोग, यानी यूपीएससी ने सीएसई मेन 2021 फाइनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।इस साल कुल 685 लोग चुने गए हैं। श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने टॉप किया है।
संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम के अनुसार श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। वहीं, दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल ( Ankita Agarwal ) और गामिनी सिंगला( Gamini Singla ) रही हैं।इस बार शीर्ष चार में लड़कियों में स्थान हासिल किया है। ऐश्वर्या वर्मा चौथा स्थान बनाया है। वहीं उत्कर्ष द्विवेदी ने 5वां स्थान, यक्ष चौधरी ने छठे स्थान पर, सम्यक एस जैनी ने 7वां स्थान, इशिता राठी ने 8वां स्थान, प्रीतम कुमार ने 9वीं स्थान और हरकीरत सिंह रंधावा ने 10वां स्थान प्राप्त किया है।
इस साल तीनों ही टॉपर लड़कियां बनी हैं। श्रुति शर्मा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।टॉप-10 रैंक होल्डर्स में से 4 लड़कियां रहीं। साल 2021 के रिजल्ट में टॉप 10 में 5 लड़कियां थीं।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार इस परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें से 244 सामान्य वर्ग से, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का चयन हुआ है। बता दें कि संघ लोक सेवा हर साल आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के पदों पर चयन हेतु सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है।

संघ लोक सेवा आयोग की रिजल्ट लिस्ट के मुताबिक, 685 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है। इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं। सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन यूपीएससी ने तीन राउंड- प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया। इनके अलावा 80 उम्मीदवारों की दावेदारी प्रोविजनल है।
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बीते साल 2021 में 10 अक्तूबर को किया था। वहीं, परीक्षा के परिणाम 29 अक्तूबर को जारी कर दिए गए थे। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 7 जनवरी, 2022 से लेकर 16 जनवरी, 2022 तक हुई थी और इसके परिणाम 17 मार्च, 2022 को जारी किए गए थे। वहीं, अतिम चरण यानी की साक्षात्कार का आयोजन 5 अप्रैल से शुरू होकर 26 मई 2022 तक हुई थी।
अपनी सफलता से उत्साहित शर्मा ने कहा कि वह यूपीएससी परीक्षा पास कर लेगी इसरे बारे में जानती थी, लेकिन परीक्षा में टॉप करना ये किसी सपने का सच होने जैसा है। श्रुति ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के फेमस सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ली। इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएटशन की डिग्री जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से हासिल की। वह शुरू से ही एक होनहार स्टूडेंट रही है। उन्होंने अपनी यूपीएससी की कोचिंग जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) से ली थी।श्रुति का परिवार दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में रहता है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor ) की रहने वाली हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय से इकनॉमिक्स (ऑनर्स) में ग्रेजुएट और कोलकाता की रहने वाली अंकिता अग्रवाल ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें वर्ष 2019 की परीक्षा में भी 236वीं रैंक मिली थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि वह यह भी जानते हैं कि जो इसमें सफल नहीं हो सके, वे भी मेधावी युवा हैं जो किसी न किसी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे।
Shruti Sharma tops civil services exam, Ankita Agarwal and Gamini Singla get second and third rank respectively: UPSC
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2022