Sunday, April 20, 2025

Crime, INDIA, Maharashtra, News

Maharashtra: रायगढ़ में पति से झगड़े के बाद गुस्साई महिला ने अपने छह बच्चों को कुंये में धकेल कर मार डाला, गिरफ्तार

Angry after a fight with husband, Raigad woman pushes 6 kids in a well, arrested

 ( के ( ) जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल जिले के महाड ( )तहसील के एक गांव में रहने वाली एक महिला की अपने पति से किसी बात लेकर काहसुनी हो गई। जिससे गुस्साई महिला ने ऐसा कदम उठा लिया कि इलाके में सनसनी फैल गई।महिला को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

रायगढ़ ( Raigad )जिले की  पुलिस  के अनुसार, रूना नाम की महिला का अपने पति चिखुरी साहनी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद गुस्से में महिला ने अपने छह बच्चों को एक कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह भी कुएं में कूद गई। हालांकि, इस हादसे में सभी छह बच्चों की मौत हो गई। जबकि, महिला को गांव के लोग बचाने में कामयाब रहे।

रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि जब महिला कुएं में कूद रही थी तो उस समय एक रहगीर उधर से गुजर रहा था। उसने शोर मचा दिया, आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने महिला को बचा लिया। लेकिन मासूम बच्चों को बचाया नहीं जा सका। रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने बच्चों के शवों को कुएं से निकाल लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, रूना का पति शराब पीने का आदि है। वह हर दिन शराब पीकर नशे में धुत्त रहता है और पत्नी रूना से मारपीट करता है। सोमवार को भी रूना का अपने पति से झगड़ा हो गया था। रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर रूना ने ये कदम उठा लिया। रूना की 5 बेटियां और एक बेटा था।

रूना की सबसे बड़ी बेटी लगभग 10 और छोटी बेटी महज 1.5 साल की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद रायगढ़ ( Raigad ) पुलिस की टीम बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार जेंडे भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels