Friday, September 20, 2024

Bollywood, Entertainment, INDIA, News, West Bengal

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर KK का कोलकाता में हार्ट अटैक से निधन, लाइव कंसर्ट के दौरान मंच पर बिगड़ी थी तबीयत

Bollywood singer KK dies of a heart attack after live performance in Kolkata

 (   सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। 53 साल के केके(Singer KK )    (  )में एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे। उसी दौरान मंच पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई और वे बेहोश होकर मंच पर ही गिर पड़े। घटना देर शाम 7 बजे की है। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। हालांकि डॉक्टरों ने अभी उनके निधन की वजह नहीं बताई है। पॉस्टमार्टम के बाद ही इसकी जानकारी सामने आएगी।

बताया जा रहा है कि केके(Singer KK ) कोलकाता में नाजरुल मंच में परफॉर्म कर रहे थे। परफॉर्मेंस के बाद वह बेचैनी महसूस करने लगे। इसके बाद उन्हें पास के CMRI हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि ग्रैंड होटेल की सीढ़ियों पर केके को हार्ट अटैक आया था। उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल में रख लिया गया है।

केके(Singer KK ) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ जिन्हें केके नाम से जाना जाता था, उनके असामयिक निधन पर बेहद दुखी हूं। उनके गानों की वाइड रेंज ने हर उम्र वर्ग के लोगों को प्रभावित किया था। हम हमेशा उनके गानों के जरिए उन्हें याद रखेंगे। उनके परिवार और फैन्स के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।’

केके के पैरंट्स मूल रूप से मलयाली थे। उनका जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था। केके ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया था। पढ़ाई के दौरान ही केके ने खूब गाना शुरू कर दिया था। लगभग 6 महीने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर नौकरी करने के बाद केके सिंगिंग में अपना करियर बनाने के लिए 1994 में मुंबई चले गए थे।

अगर केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने ‘माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम’ गाने से डेब्यू किया था। केके को बॉलीवुड में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला। इस गाने के बाद उनकी गिनती बड़े गायकों में होने लगी। उनके मुख्य गानों में ‘यारों’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे गाने शामिल हैं। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे।2008 में भी ओम शांति ओम फिल्म के ‘आंखों में तेरी’ और 2009 में बचना ए हसीनो फिल्म के ‘खुदा जाने’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels