जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के कुलगाम ( Kulgam ) में लक्षित हत्याओं का सिलसिला जारी है। यहां लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। कुलगाम जिले में गुरुवार को एक बार फिर से आतंकियों ने राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार(Bank Manager Vijay Kumar )की बैंक में घुसकर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
विजय कुमार(Vijay Kumar ) कुलगाम के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक में तैनात बैंक प्रबंधक थे। गुरुवार सुबह आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक आतंकी बैंक में दाखिल होता है, कुछ देर बैंक के गेट पर खड़े होकर इंतजार करता है। इसके बाद पिस्टल से विजय को गोली मार देता है। अस्पताल में इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई।
हमले के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक आतंकी पहले बैंक में झांक कर देखता है। इसके बाद वह फिर बैंक में आता है। बैग से पिस्टल निकालता है और थोड़े करीब जाकर बैंक मैनेजर पर हमला कर देता है। इसके साथ ही आतंकी वहां से भाग निकलता है।
बैंक मैनेजर की पहचान राजस्थान के विजय कुमार (Vijay Kumar ) के रूप में हुई है जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बैंक मैनेजर की मौत हो गई। इस बीच, हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की है।
जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर विजय (Vijay Kumar ) राजस्थान ( Rajasthan ) के हनुमानगढ़ (Hanumangarh ) के नोहर थाना इलाके के भगवान गांव के रहने वाले थे। उनके पिता ओमप्रकाश बेनीवाल एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनका छोटा भाई अनिल पढ़ाई कर रहा है। विजय की चार महीने पहले ही शादी हुई थी और वह एक महीने पहले ही पत्नी को अपने साथ ले गये थे ।
जम्मू में कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में बैंक मैनेजर की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है । हत्या के विरोध में शिवसेना डोगरा फ्रंट के सदस्यों ने नारेबाजी की, साथ ही इन गुस्साए सदस्यों ने पाकिस्तान का झंडा भी जला दिया। स्थानीय लोगों में टार्गेट किलिंग को लेकर काफी गुस्सा है ।
#WATCH | J&K: Terrorist fires at bank manager at Ellaqie Dehati Bank at Areh Mohanpora in Kulgam district.
The bank manager later succumbed to his injuries.
(CCTV visuals) pic.twitter.com/uIxVS29KVI
— ANI (@ANI) June 2, 2022