राज्यसभा चुनाव ( Rajya Sabha elections ) में चार राज्यों की 16 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान से ठीक पहले शिवसेना गठबंधन को अपना समर्थन देकर सभी को चौंका दिया है।
आज चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। महाराष्ट्र में पेचीदा अंक गणित के बीच एआईएमआईएम (AIMIM)ने शिवसेना नीत गठबंधन सरकार के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी के समर्थन का एलान किया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने कहा कि वह भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी का समर्थन करेगी।
एआईएमआईएम (AIMIM)की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में महाविकास अघाड़ी (MVA) को वोट देगी। हमारे दो विधायकों को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने को कहा गया है।
जलील के अनुसार हमारी पार्टी ने एमवीए सरकार के समक्ष धुले और मालेगांव दोनों विधानसभा सीटों के विकास की शर्त रखी है।महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) में अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्त करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने की भी मांग की। एक शर्त मुसलमानों को आरक्षण देने की है।

जलील महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले पार्टी के फैसले का एलान किया। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के दो विधायक हैं।
महाराष्ट्र में छह सीटों पर चुनाव है। संख्या बल की दृष्टि से यहां भाजपा एक सीट ही जीत सकती है। हालांकि महाविकास आघाड़ी में फूट की संभावना और बड़ी संख्या में निर्दलीय विधायक होने के कारण भाजपा ने यहां दूसरा उम्मीदवार खड़ा कर दिया है। दूसरी ओर एनसीपी और कांग्रेस ने एक-एक तो शिवसेना ने दो उम्मीदवार खड़े किए हैं। ऐसे में छठी सीट पर पेंच फंस गया है। इस सीट पर निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल करने वालों को ही सफलता मिलेगी।
To defeat BJP, our party AIMIM has decided to vote for Maha Vikas Aghadi (MVA) in the Rajya Sabha elections in Maharashtra. Our 2 AIMIM Maharashtra MLAs have been asked to vote for the Congress candidate Imran Pratapgarhi: Imtiaz Jaleel, AIMIM Maharashtra president pic.twitter.com/avKeuj88dG
— ANI (@ANI) June 10, 2022