चार राज्यों की 16 राज्यसभा ( Rajya Sabha ) सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना शनिवार तड़के तक पूरी हो ही गई। सबसे आखिर में महाराष्ट्र के नतीजे आए। महाराष्ट्र में भाजपा को जहां तीन सीटें मिलीं वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमश: एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जहां कि वरिष्ठ नेता अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की। राजस्थान की बात करें तो यहां कांग्रेस को तीन सीटें मिलीं तो भाजपा को एक सीट पर संतोष करना पड़ा।
काउंटिंग के बाद हरियाणा से गांधी परिवार के करीबी नेता और कांग्रेस कैंडिडेट अजय माकन निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा से चुनाव हार गए। हालांकि, राजस्थान में कांग्रेस की बाड़ेबंदी सफल रही और पार्टी के तीनों कैंडिडेट चुनाव जीत गए। अगर, एक वोट भी पार्टी के तीसरे कैंडिडेट प्रमोद तिवारी को कम मिलता, तो भाजपा यहां जीत सकती थी।
हरियाणा में भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार का जीतना तो तय था, देर रात ढाई बजे एक वोट के रिजेक्ट होने के बाद निदर्लीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को भी विजयी घोषित कर दिया गया। वोटिंग से लेकर रिजल्ट तक पूरा दिन हाईवोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा चलता रहा।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा को जीत पर बधाई दी।
कर्नाटक में राज्यसभा ( Rajya Sabha ) की चार सीटों पर वोटिंग हुई। यहां भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली है। एचडी देवगौड़ा की पार्टी JDS को कोई सीट नहीं मिली। भारतीय जनता पार्टी से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दक्षिण के चर्चित अभिनेता जग्गेश और लहर सिंह सिरोया को जीत हासिल हुई है। वहीं, कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को जीत हासिल हुई है।

महाराष्ट्र (Maharashtra ) में राज्यसभा चुनाव ( Rajya Sabha elections )में भाजपा को शानदार जीत मिली है। यहां भाजपा को तीन सीटें मिलीं तो वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमश: एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल 48 वोट हासिल करने में सफल रहे। इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार अनिल बोंडे ने 48 वोट के साथ जीत दर्ज की। वहीं भाजपा के धनंजय महादिक को 41.58 वोट के साथ जीत मिली। अब बात करें शिवसेना की तो संजय राउत ने 41 वोटों के साथ जीत दर्ज की। कांग्रेस की तरफ से इमरान प्रतापगढ़ी 44 वोट हासिल कर जीत गए। एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले और वे भी जीतने में कामयाब रहे।
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस बनाम उद्धव ठाकरे की लड़ाई बन चुके इस चुनाव में भाजपा नेता का पलड़ा भारी दिखा है। अपनी कुशल रणनीति के दम पर फडणवीस ने छठवीं सीट जीत हासिल कर साबित कर दिया कि वह उद्धव से बड़े गेमचेंजर है। जबकि शिवसेना नामांकन के बाद से ही जीत के दावे करती आ रही थी।
राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक विजयी हुए, जबकि भाजपा के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी ही उच्च सदन पहुंच सके। राजस्थान से भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया था, जो चुनाव हार गए।
Rajya Sabha polls: Piyush Goyal thanks state BJP leadership after winning in Maharashtra
Read @ANI Story | https://t.co/hGoqpdILDd#RajyaSabhaElections2022 #RajyaSabhaElectionResults #PiyushGoyal #BJP #Maharashtra pic.twitter.com/Wg5FEsv5Co
— ANI Digital (@ani_digital) June 11, 2022