ओडिशा ( Odisha )के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से बुधवार को पृथ्वी-II (Prithvi-II)का सफल ट्रेनिंग लांच किया गया। गौरतलब है कि पृथ्वी-टू कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
15 जून 2022 को शाम लगभग 19:30 बजे पृथ्वी-II (Prithvi-II) का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया। मिसाइल एक सिद्ध प्रणाली है और बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। उपयोगकर्ता प्रशिक्षण प्रक्षेपण ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक मान्य किया।
को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पृथ्वी-II (Prithvi-II) बैलिस्टिक मिसाइल को स्वदेशी तरीके से विकसित किया गया है। पृथ्वी-2 मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। पृथ्वी-2 500 से 1,000 किलोग्राम भार तक के हथियारों को लेकर जाने में सक्षम है। सतह से सतह पर साढ़े तीन सौ किलोमीटर मार करने वाली इस मिसाइल में तरल ईंधन वाले दो इंजन लगाए गए हैं। इसे तरल और ठोस दोनों तरह क ईंधन से संचालित किया जाता है।
पृथ्वी सीरीज की तीन मिसाइलें हैं- पृथ्वी- 1, पृथ्वी- 2, पृथ्वी- 3। इनकी मारक क्षमता क्रमशः 150, 350 और 600 किलोमीटर तक है किलोमीटर तक निशाना भेद सकती है।
A successful training launch of a Short-Range Ballistic Missile, Prithvi-II was carried out today from the Integrated Test Range, Chandipur, Odisha: Defence Ministry
— ANI (@ANI) June 15, 2022
Short-Range Ballistic Missile, Prithvi-II, successfully tested
The missile is a proven system and is capable of striking targets with a very high degree of precision.
Read here: https://t.co/gpu4eEJqJZ
— PIB India (@PIB_India) June 15, 2022