Friday, September 20, 2024

Education, Features, News, Uttar Pradesh

आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सत्र 2022 -23 में प्रवेश के लिये पंजीकरण शुरू

Dr. B R Ambedkar University , Agra in the examination, B.Sc Mathematics and Zoology question paper leaked, examination canceled

Dr. B R Ambedkar University , Agra in the examination, B.Sc Mathematics and Zoology question paper leaked, examination canceledआगरा के के आवासीय परिसर के संस्थानों व विभागों और संबद्ध कॉलेजों के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश (Admission)  के लिए वेब पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो गयी है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://dbrau.ac.in/ पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। स्नातक स्तर पर 200 रुपये और परास्नातक स्तर पर 300 रुपये पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ( )प्रशासन की ओर से आवासीय परिसर के संस्थानों और विभागों में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक स्तर पर शुरू किए जा रहे पाठ्यक्रम भी शामिल किए गए हैं। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश (Admission)के लिए वेब पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण शुल्क के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों का चयन करने के लिए अलग-अलग वेब पंजीकरण नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर सत्र 2022-23 में प्रवेश(Admission) के लिए लिंक उपलब्ध होगा। इस पर विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के संकायों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों और ऑनलाइन आवेदनपत्र 15 जून से उपलब्ध होंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक स्तर पर नए पाठ्यक्रम आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय  के आवासीय परिसर में शुरू किए जा रहे हैं। कला संकाय में समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, लोक प्रशासन, भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, पर्यटन, पुस्तकालय विज्ञान, पत्रकारिता एवं संचार, मनोविज्ञान, भाषा में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, रशियन, भाषा विज्ञान, ललित कला में ड्राइंग एंड पेंटिंग, ललित कला, संगीत गायन, लाइफ साइंस संकाय में जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बॉटनी, एन्वायरमेंटल साइंस, फारेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी व बायोकेमिस्ट्री, विज्ञान संकाय में फिजिक्स, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, केमिस्ट्री, सांख्यिकी, कॉमर्स संकाय में बीकॉम, व्यावसायिक अध्ययन संकाय में बीवॉक मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी पढ़ाया जाना है।

आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सत्र 2022 -23 में प्रवेश के लिये पंजीकरण शुरू

 

 

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com