Friday, September 20, 2024

Education, Haryana, News, States

हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में भी लड़कियों ने ही मारी बाजी,भिवानी की अमीषा 499 अंक लेकर प्रदेश की टॉपर बनी

HBSE 10th Result Declared, Bhiwani's Asima tops with 499 marks, overall 73.18% pass

HBSE 10th Result  Declared, Bhiwani's Asima tops with 499 marks, overall 73.18% pass  ने 10वीं का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है। इससे पहले बुधवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। 10वीं की परीक्षा में भी बेटियों ने बाजी मारी है। पहले तीन पायदान पर लड़कियां काबिज हैं। 12वीं में भी पांच स्थानों पर बेटियों का कब्जा रहा है। भिवानी की अमीषा ने 499 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। वह इशरवाल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं।

सुनैना, खुशी और मंजू ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। तीनों छात्राओं ने 497-497 अंक प्राप्त किए। चरखी दादरी की सुनैना प्रज्ञा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। खुशी जींद की रहने वाली हैं। वह गीता विद्या मंदिर हाईस्कूल उचाना मंडी की छात्रा हैं। मंजू कैथल की रहने वाली हैं। वह सैनिक पब्लिक स्कूल सिसमोर में पढ़ती हैं।

सोनीपत की सुहानी, हिसार की रीना और हिसार के लव कुश ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी ने 496 अंक प्राप्त किए। सुहानी लखी राम मेमोरियल पब्लिक हाईस्कूल हलालपुर की छात्रा हैं। वहीं रीना डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिथमारा की छात्रा हैं। टॉप तीन में जगह बनाने वाले लव कुश एक मात्र छात्र हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई बाबा उद्देल देव पब्लिक स्कूल मदान्हेरी (हिसार) से की है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(HBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 73.18 फीसदी ने विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 फीसदी रहा है। इस परिणाम में भी बेटियों ने बाजी मारी। 76.26 फीसदी बेटियां सफल हुईं जबकि 70.56 फीसदी लड़के सफल रहे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से परिणाम घोषित किया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(HBSE) के अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं की (शैक्षिक) परीक्षा में 3,26,487 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे। इनमें 2,38,932 उत्तीर्ण हुए और 19,679 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 रही और निजी विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.