प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi )की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) आज (18 जून) 100 वर्ष की हो गईं हैं। इस मौके पर पीएम मोदी गुजरात स्थित गांधीनगर आवास पर अपनी मां से मिलने पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी ने मां के चरण धोए उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया। मोदी ने अपनी मां के साथ बैठकर पूजा की, उन्हें शॉल ओढ़ाया और उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी की मां ने भी जन्मदिन पर मिलने पहुंचे बेटे का मुंह मीठा कराया।
पीएम मोदी अलसुबह अपनी मां के आवास पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और घर के अंदर चले गए।
साथ ही पीएम मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, “मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है।मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।
पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में हीराबेन मोदी कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं तो पीएम मोदी जमीन पर बैठे हैं। पीएम मोदी ने अपनी मां के पांव भी धोए।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi )की मां हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था।आज पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर में हतकेश्वर महादेव मंदिर में हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भजन संध्या, शिव आराधना और सुंदरकांड पाठ होगा। उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की प्रार्थना की जाएगी। मोदी के परिजनों ने इस दिन अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में दोपहर भोज का आयोजन भी किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi )आज सुबह पावागढ़ में काली मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद वे विरासत वन की यात्रा करेंगे। दोपहर को वडोदरा में पीएम गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे 16 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे आज गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास और मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना की भी शुरुआत करेंगे।
Maa…this isn’t a mere word but it captures a range of emotions. Today, 18th June is the day my Mother Heeraba enters her 100th year. On this special day, I have penned a few thoughts expressing joy and gratitude. https://t.co/KnhBmUp2se
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi met his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar on her birthday today.
Heeraben Modi is entering the 100th year of her life today. pic.twitter.com/7xoIsKImNN
— ANI (@ANI) June 18, 2022