Monday, April 21, 2025

Election 2022, Elections, INDIA, News, Politics

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी बसपा सुप्रीमो मायावती

BSP will support NDA's presidential candidate Droupadi Murmu, says Mayawati

BSP will support NDA's presidential candidate Droupadi Murmu, says Mayawatiबसपा प्रमुख मायावती (  )ने की दौड़ में सबसे आगे दिख रही   ( )को समर्थन देने का ऐलान किया। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में को लेकर विपक्ष की बैठक में बसपा न बुलाए जाने पर हमला बोला।

( Mayawati )ने कहा कि सरकार और विपक्ष ने अलग-थलग रखा। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का षड़यंत्र देखने को मिला। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि हमने एनडीए के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है। हमने यह फैसला न तो भाजपा या एनडीए के समर्थन में और न ही विपक्ष के खिलाफ बल्कि अपनी पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी महिला हैं, जिन्हें समर्थन दिया जाना चाहिए।

मायावती ( Mayawati )बोलीं, “बसपा पिछलग्गू पार्टी नहीं है। बसपा को अलग-थलग रखने की वजह बाकी दलों का जातिवादी रवैया है। विपक्षी एकता का प्रयास गंभीर नहीं है, यह दिखावा है। भाजपा भी विपक्ष से बात करने का दिखावा करती है। बसपा को बीजेपी का बी टीम बताकर, झूठा आरोप लगाकर बाकी दलों ने बर्बाद किया है। इससे यूपी में सपा तो हारी ही, बसपा का भी काफी नुकसान हुआ। बसपा पिछल्लगू पार्टी नहीं है। हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। हमने निडर होने का नुकसान भी उठाया है। हमारी पार्टी का संकल्प दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है। देश हित की सोच है, जिसे जमीन पर उतरना है। गरीबों ओर मजलूमों को मुख्य धारा में लाना है। गरीबों के हित में जो भी फैसला होगा उसे जरूर लिया जाएगा। हमारी पार्टी जुमलेबाजी नहीं करती है। काम करती है।”

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.