अमेरिका (America ) के टेक्सास( Texas ) प्रांत में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में 46 प्रवासी मृत मिले हैं। शवों से भरा ट्रैक्टर-ट्रेलर सैन एंटोनियो( San Antonio)के दक्षिण पश्चिम में मिला है। सैन एंटोनियो के केसैट टेलीविजन ने दक्षिण टेक्सास में प्रवासी तस्करी के दौरान इन लोगों के मारे जाने की सूचना दी।
अमेरिकी मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शवों से भरा यह वाहन सैन एंटोनियो( San Antonio) शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज के इलाके में रेल की पटरियों के पास पाया गया। सैन एंटोनियो में मैक्सिकन जनरल वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि महावाणिज्य दूत रूबेन मिनुट्टी मौके पर रवाना हो गए हैं।
पुलिस प्रमुख विलियम मैकमैनस ने बताया कि शाम करीब छह बजे मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर मौजूद शहर के एक कर्मी को स्थिति का अंदाजा हुआ। अधिकारी ट्रैक्टर-ट्रेलर के पास पहुंचा, तो उसने उसके बाहर जमीन पर एक शव देखा। दमकल विभाग के प्रमुख चार्ल्स हुड ने बताया कि जिन 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वो प्रचंड गर्मी की वजह से बीमार पड़े हैं। उनमें 12 वयस्क और चार बच्चे हैं. मरीजों का शरीर तप रहा था और ट्रेलर में पानी बिल्कुल नहीं था।
मैकमैनस ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे मानव तस्करी से जुड़े थे या नहीं। पिछले कुछ दशकों में मैक्सिको से अमेरिकी सीमा पार करने के प्रयास में मारे गए हजारों लोगों की घटना में यह सबसे घातक त्रासदी हो सकती है। ट्रेलर में संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्रवासी तस्करी के प्रयास का हिस्सा थे। इस मामले की जांच का नेतृत्व यू.एस. होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन की ओर से किया जा रहा है। 2017 में सैन एंटोनियो के वॉलमार्ट में खड़े एक ट्रक के अंदर फंसने से 10 प्रवासियों की मौत हो गई। 2003 में सैन एंटोनियो के दक्षिण-पूर्व में एक ट्रक में 19 प्रवासी मिले थे. 1990 के दशक की शुरुआत में सैन डिएगो और एल पासो, टेक्सास में अमेरिकी सीमा प्रवर्तन में वृद्धि के बीच बिग ‘रिग’ एक लोकप्रिय तस्करी पद्धति के रूप में उभरा, जो तब अवैध क्रॉसिंग के लिए सबसे व्यस्त गलियारे थे।

मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा है कि पीड़ितों की राष्ट्रीयता अभी पता नहीं चली है। एब्रार्ड ने ट्वीट किया,’टेक्सास( Texas ) में त्रासदी। प्रवासियों की मौत बंद ट्रेलर में दम घुटने से होने की आशंका है। मैक्सिको के वाणिज्य दूत घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना।’
Officials in Texas say 46 people were found dead in and near a tractor-trailer and 16 others were taken to hospitals in a presumed migrant smuggling attempt into the United States.https://t.co/gViogfkys3
— The Associated Press (@AP) June 28, 2022