Sunday, April 20, 2025

Delhi, INDIA, News, Social Media, Socio-Cultural

Delhi :दिल्ली में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल के परिवार की मदद के लिये 24 घंटे में जुटाये एक करोड़

BJP leader Kapil Mishra raised one crore in 24 hours to help the family of Udaipur's Taylor Kanhaiya Lal.

 ( ) के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ( Kapil Mishra ) ने घोषणा की है कि वे उदयपुर  में मारे गए कन्हैया लाल( Kanhaiya Lal ) के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। ये पैसे क्राउड फंडिंग के जरिए समाज के लोगों से इकट्ठा किए गए हैं। कन्हैयालाल को बचाने की कोशिश में इस घटना में घायल हुए ईश्वर सिंह के परिवार को भी 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। कपिल मिश्रा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उदयपुर जाकर यह पैसा कन्हैया लाल के परिवार को सौपेंगे।

कपिल मिश्रा ( Kapil Mishra )ने ट्वीट कर कहा है कि यह देखकर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है कि आज पूरा हिन्दू समाज कन्हैया लाल के परिवार के साथ खड़ा है। वे जल्द ही परिवार के लोगों से मिलकर यह धनराशि उभें सौपेंगे। उन्होंने आज मृत कन्हैयालाल के बेटे से बात कर सांत्वना दी और हर सम्भव मदद के लिए परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।

मिश्रा ( Kapil Mishra )की इस मुहिम में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। लोग लगातार सोशल मीडिया पर क्राउंड फंडिंग के लिंक को भी शेयर कर रहे हैं। दूसरी ओर फिल्ममेकर मनीष मुंद्रा ने भी कन्हैयालाल की पत्नी को 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ताजिंदर पाल सिंह बग्गा और कपिल मिश्रा ने उदयपुर की घटना के विरोध में बुधवार शाम 5 बजे राजधानी दिल्ली में संकल्प मार्च का आयोजन रखा था। हालांकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया। इसे लेकर कपिल मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस से प्राप्त पत्र और बातचीत के आधार पर आज का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। हम कानून व्यवस्था के लिए चुनौती नहीं खड़ी करना चाहते, हमारी प्राथमिकता कन्हैयालाल के परिवार को मदद देना है।’ मिश्रा ने कहा कि जनजागरण के कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels