Monday, April 21, 2025

Crime, INDIA, Maharashtra, News, States, Terrorism

Maharashtra: अमरावती में नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर केमिस्ट उमेश कोल्हे की गर्दन काट कर दी थी हत्या, सात आरोपी गिरफ्तार,अब एनआईए करेगी जांच

Radicalised Islamists of Tablighi Jamaat killed Amravati pharmacist Umesh Kolhe, says NIA in chargesheet

Seven accused arrested in Amravati chemist Umesh Kolhe's beheading for supporting Nupur Sharma  ( के  (  ) में नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने वाले केमिस्ट उमेश कोल्हे(  Umesh Kolhe ) की हत्या के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें मुख्य आरोपी शेख इरफान शेख रहीम भी शामिल है।

राजस्थान के उदयपुर में एक नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले एक टेलर की दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना ने पूरे देश को चौंका दिया है। हालांकि, नुपुर शर्मा के किसी समर्थक की हत्या का यह पहला मामला नहीं है। कम से कम महाराष्ट्र की अमरावती पुलिस की जांच में जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक 21 जून को एक दवा विक्रेता उमेश कोल्हे (  Umesh Kolhe ) की भी इसी तरह गला काटकर हत्या कर दी गई थी। वजह थी- नुपुर शर्मा के समर्थन में उसकी तरफ से किया गया पोस्ट।

जांचकर्ताओं का मानना है कि अमरावती जिले में 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे (  Umesh Kolhe )की साजिश के तहत जो हत्या हुई, वह पैगंबर पर नुपुर शर्मा के विवादित बयानों के समर्थन की वजह से हुई। अमरावती में व्हाट्सएप पर नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने वाले उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें मुख्य आरोपी शेख इरफान शेख रहीम भी शामिल है। जांच में सामने आया है कि इरफान रायबर हेल्पलाइन नाम की एनजीओ चलाता है। सूत्रों के मुताबिक उसे नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार छठे आरोपी डॉ. यूसुफ खान उर्फ बहादुर को 5 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। इसे शनिवार को ही पकड़ा गया है।
इस सिलसिले में वारदात वाले दिन 21 जून की रात साढ़े 10 बजे प्रभात चौक के पास महिला महाविद्यालय के पास का एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी की गई है, जिसमें दो आरोपियों को उमेश कोल्हे के पीछे जाते हुए देखा गया। फिर वारदात के बाद वे भागते हुए भी दिखे।

मामले में पुलिस को जो शिकायत दी गई है, उसमें कहा गया है कि घटना 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच हुई, जब उमेश कोल्हे अपना मेडिकल स्टोर बंद कर के जा रहे थे। बेटा संकेत दूसरे स्कूटर से उनके साथ ही था। शिकायतकर्ता के मुताबिक, “जब हम प्रभात चौक की तरफ जा रहे थे, तब महिला कॉलेज न्यू हाई स्कूल के गेट के पास अचानक दो मोटरसाइकिल सवारों ने उमेश को रोक दिया। इसके बाद एक हमलावर ने उनके गले के बाईं तरफ चाकू से वार कर दिया। इससे उमेश खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गए।” बेटे संकेत का कहना है कि इस घटना के बाद उसने मदद की आवाज लगाई और लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। आसपास के कुछ लोगों की मदद से उमेश को पास के ही एक्सॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

अमरावती पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जिन पांच आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने बताया कि एक और आरोपी ने उन्हें कार और दस हजार रुपये की मदद मुहैया कराई थी और फिर फरार हो गया।” अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी ही इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड लगता है, क्योंकि उसने बाकी पांचों आरोपियों को हत्या के लिए अलग-अलग काम दिए थे। उसने दो लोगों से कोल्हे पर नजर रखने के लिए कहा था, ताकि वे सही मौका पाते ही उनकी हत्या कर सकते। मामले में कोल्हे के बेटे की शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि कोल्हे ने कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप से नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट वायरल कर दिया था। गलती से उसका ये मैसेज उस ग्रुप में भी चला गया, जिसमें उसके कई मुस्लिम कस्टमर्स भी जुड़े थे। हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी ने कहा कि कोल्हे ने पैगंबर के प्रति असम्मान दिखाने वाले का समर्थन किया, इसलिए उसे मरना था।

अमरावती में उमेश कोल्हे (  Umesh Kolhe ) हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज की दो तस्वीरें सामने आई है। ये तस्वीरें 21 जून की रात की हैं। पुलिस द्वारा सत्यापित इस फुटेज में मृतक उमेश और उनके बेटा स्कूटर से गुजरता नजर आ रहा है। जबकि दूसरे फुटेज में आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भागते नजर आ रहे हैं।

उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर सिटी कोतवाली थाना, अमरावती की पुलिस निरीक्षक नीलिमा अराज ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हत्या की घटना से जुड़े सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels