Sunday, April 20, 2025

INDIA, Jharkhand, News, Politics, Religion, States

Jharkhand :देवघर में पीएम मोदी ने बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की,जनसभा में बोले- शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी नहीं बनाएंगे नए एयरपोर्ट, एम्स और आधुनिक हाईवे

Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Baba Baidyanath Temple in Deoghar, Jharkhand

Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Baba Baidyanath Temple in Deoghar, Jharkhand  (मंगलवार को  ) की धार्मिक नगरी देवघर( Deoghar )पहुंचे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट और एम्स समेत दर्जनभर 16,800 करोड़ की लागत की परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। पीएम ने यहां पूजन और दर्शन किए। बाबा धाम में उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया।

 रोड शो के बाद प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Dham) पहुंचे और विधिवत पूजा- अर्चना की। इसके साथ ही वो देश के पहले पीएम बने जिन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक शक्तिपीठ बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया। देवघर में पहली बार किसी प्रधानामंत्री ने देवघर के गर्भगृह में पूजा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबाधाम में पूजा अर्चना के बाद देवघर परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi ) ने कहा, मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन-पूजन का मौका मिला। उससे पहले झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं को भी बाबा के और जनता जनार्दन के चरणों में अर्पित किया।

मोदी ने कहा-पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगा कर जाता था। पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद काई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी। आज हम उस कार्य संस्कृति को लाए हैं, उस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं, उस गवर्नेंस के मॉडल को लाए हैं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi ) ने कहा,एक चुनौती है, शॉर्टकट की राजनीति। लोग शॉर्टकट अपना कर वोट ले रहे हैं। जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित होती है, एक दिन उसका अंत शॉर्ट सर्किट की तरह होता है। आजादी के बाद सरकारों ने शॉर्टकट अपनाया था। आज उसी का खामियाजा देश भुगत रहा है। इससे देश तबाह होता है। इसलिए जनता को ऐसे लोगों से सजग रहना चाहिए।

अगर बिजली नहीं होती तो लालटेन में रहना पड़ेगा। बिजली शॉर्टकट से पैदा नहीं हो सकती है। झारखंड के लोग जानते हैं कि इसके लिए प्लांट लगाना पड़ता है। जो राजनीतिक दल शॉर्टकट अपनाते हैं, वो लुभाने का काम करते हैं। जो ये राजनीति करते हैं वे एयरपोर्ट नहीं बना सकते हैं। झारखंड के लोगों को ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, – बाबाधाम हो, काशी विश्वनाथ धाम हो या अयोध्या धाम हो, हर धाम में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दुनिया के लोग नई जगहें देखना चाहते हैं। जानना चाहते हैं। आज समय की मांग है, भारत अपनी विरासत को तेजी से संरक्षित करे। वहां सुविधाएं बढ़ाए। हमने हाल ही दिनों में देखा है कि जहां पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, वहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।

प्रधानमंत्री ने बनारस का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर शुरू हुआ है, वहां तीन गुना पर्यटक बढ़े हैं। वहां सभी को फायदा हुआ है। कारोबार बढ़ा है। जहां पर्यटन बढ़ता है, वहां विकास होता है। सबको फायदा होता है।

झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोडशो शुरू हो गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग पीएम का अभिवादन करने के लिए सड़क किनारे खड़े दिखाई दिए। पीएम मोदी ने भी इस दौरान गाड़ी से हाथ निकालकर उनका अभिवादन किया।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी देवघर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में दो हवाई अड्डे हैं। इसे बढ़ाकर पांच करेंगे। बोकारो व दुमका में भी हवाई अड्डा बनेगा। सिंधिया ने कहा कि 14 नए रूट प्रचलित होंगे। देवघर से धीरे-धीरे देश के कई राज्यों में विमानों द्वारा उड़ान भरा जायेगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels