Saturday, April 19, 2025

Education, INDIA, News, Social Media, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :उन्नाव के सरकारी स्कूल में क्रूर शिक्षिका ने मासूम बच्ची को 30 सेकेंड में10 थप्पड़ मारे,बाल खींचे,वीडियो वायरल शिक्षिका निलंबित,रिपोर्ट दर्ज

Teacher gets violent at Unnao govt school, slaps student 10 times in 30 seconds, gets suspended and booked

  ) जिले में असोहा ब्लॉक के इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय में मासूम छात्रा को बाल पकड़कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर बीएसए ने प्रधान शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। शिक्षामित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।  इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को कक्षा तीन की छात्रा को शिक्षमित्र सुशील कुमारी ने शोर मचाने पर पीट दिया था। इसका वीडियो वायरल हो गया था।

मामला संज्ञान में आने पर उन्नाव ( Unnao ) के  बीएसए संजय तिवारी के निर्देश पर बीईओ विनय कुमार ने स्कूल पहुंचकर जांच की। शिक्षामित्र सुशील कुमारी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बीएसए ने प्रधान शिक्षिका ईशा यादव को निलंबित कर दिया है। बता दें कि इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र ने होमवर्क पूरा न करने पर पांच साल की छात्रा की पिटाई कर दी। चेहरे पर निशान देख परिजनों ने स्कूल की प्रधान शिक्षिका से शिकायत की।

उन्नाव ( Unnao ) छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। वीडियो में शिक्षा मित्र छात्रा के बाल बार-बार खींचती और दोनों तरफ गाल पर तमाचे मारते दिख रही है। वीडियो नौ जुलाई का बताया जा रहा है। बेसिक शिक्षाधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। उसी के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
छात्रा के चेहरे पर पिटाई के निशान देखने के बाद परिजनों ने शिक्षिका की शिकायत की. जिसके बाद शिक्षिका ने अपनी गलती मानते हुए आगे से ऐसा नहीं करने की बात कही।   शिक्षिका ने कहा कि उनसे गलती हो गई है और भविष्य में वो फिर ऐसा नहीं करेंगी।
स्कूल में किसी बच्चे की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी टीचरों की अमानवीय तस्वीरें सामने आई हैं।


Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels