जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिला में रविवार को आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई विनोद कुमार( ASI Vinod Kumar )गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।हमला सर्कुलर रोड बथूरा क्रासिंग के पास लगे नाका पाइंट पर हुआ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने आसपास के इलाके को घेर लिया है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिला के गंगू क्रासिंग के नजदीक सीआरपीएफ के जवानों ने नाका लगाया था। नजदीक में ही सेबों के बाग भी हैं। वहां छिपे आतंकियों ने अचानक सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले सीआरपीएफ के जवान पोजीशन लेते, इस फायरिंग में सीआरपीएफ के एएसआइ विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस नापाक घटना को अंजाम देकर आतंकी वहां से भागने में कामयाब हो गए।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पुलवामा (Pulwama) में दोपहर करीब 2:20 बजे आतंकवादियों ने साउथ कश्मीर के गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी कर दी। जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 182 बटालियन के ASI विनोद कुमार ( ASI Vinod Kumar )घायल हो गए थे। उन्हें पुलवामा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पांच दिन पहले ही श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में चेक पोस्ट पर आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई मुश्ताक अहमद शहीद हो गए थे। इस साल अलग-अलग जगहों पर आतंकियों के हमले में 9 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं।
सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार ( ASI Vinod Kumar ) (53) यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले के कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला विधि के मूल निवासी हैं। कुछ महीने से उनका परिवार मोहल्ला दत्तू नगला नई कालोनी में रहने लगा। 24 जून को वह 20 दिन छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर गए थे। छुट्टी के दौरान पत्नी सुमन का ऑपरेशन कराया था।
शहीद एएसआई विनोद कुमार पाल के पिता जवाहर सिंह खेती करते थे। माता-पिता गुजर चुके हैं। विनोद के बड़े भाई प्रमोद कुमार सेना के जवान थे। पिछले साल सेवानिवृत्त होकर गांव में खेती कराते हैं। विनोद ने बेटे को भी सेना में भर्ती कराने के लिए सीडीएस की परीक्षा दिलाई है। मई में परिणाम आया तो वह पास हो गया।
#Terrorists fired upon Naka party at Gangoo Crossing #Pulwama from nearby Apple orchard. In this #terror incident 01 CRPF personnel ASI Vinod Kumar got seriously injured. He was shifted to hospital for treatment where he attained #martyrdom. Area cordoned off. Search in progress
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 17, 2022