“नाम गुम जाएगा” और “हुजूर इस कदर भी ना इतरा के चलिए” जैसे सुपरहिट गाने बॉलीवुड ( Bollywood) को देने वाले दिग्गज गायक भूपिंदर सिंह( Bhupinder Singh ) सोमवार (18 जुलाई, 2022) को दुनिया को अलविदा कह गए। 82 साल के भूपिंदर सिंह का मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन की पुष्टि गायक की पत्नी मिताली सिंह ने की है। वो कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पेट संबंधी बीमारी जिस वजह से उनकी मृत्यु हुई है।
भूपिंदर सिंह ( Bhupinder Singh ) को उनकी भारी आवाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड के कई गानों को अपनी आवाज दी। सोमवार शाम गायक के निधन के बारे में जानकारी देते हुए उनकी पत्नी मिताली ने कहा कि “वह कुछ समय से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।” भूपिंदर सिंह को बॉलीवुड में उनके कई मशहूर गानों के लिए गाना जाता है। उन्होंने “मौसम”, “सत्ते पे सत्ता”, “अहिस्ता अहिस्ता”, “दूरियां”, “हकीकत” और कई अन्य फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी।
Famous singer Bhupinder Singh passed away at the age of 82 in Mumbai, he was ailing for a long time. He was admitted to the hospital for the last 9 days and died late this evening due to a heart attack, says his wife Mithali Singh
— ANI (@ANI) July 18, 2022