उत्तर प्रदेश के हाथरस ( Hathras ) जिले में सादाबाद मार्ग पर सेंट फ्रांसिस स्कूल के निकट शुक्रवार देर रात एक डंपर ने कांवड़ लेकर जा रहे 7 कांवड़ियों( kanwariyas ) को कुचल दिया। इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हमे डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिली है। वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।
बताया जाता है कि यह सभी कांवड़ भरकर लेकर हरिद्वार से ग्वालियर ( Gwalior ) जा रहे थे । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल दो कावड़ियों ( kanwariyas )को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर आ गए। बताया जाता है कि हादसे का शिकार सभी लगो बांगि खुर्द थाना उटीला जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
दरअसल सावन मास के साथ ही कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो चुका है। श्रद्धालु भारी संख्या में भगवान शिव के अभिषेक के लिए कांवड़ भरने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। ग्वालियर से भी कुछ कांवड़ियों की टोली हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। यह दल रात 2.15 बजे यूपी के हाथरस( Hathras ) में पहुंचा था, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को कुचल दिया।
हादसे में मौके पर ही 6 कांवड़ियों ( kanwariyas )की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत काफी गंभीर बताई गई है। घटना के बाद अन्य कांवड़ियों में भी खासा आक्रोश है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।
हादसे में जिन कांवड़ियों की मौत हुई उनमें नरेश, पुत्र रामनाथ उमर रमेश, पुत्र नत्था सिंह रणवीर सिंह, पुत्र अमर सिंह जबर सिंह, पुत्र सुल्तान सिंह विकाश पुत्र, प्रभु दयाल ( आगरा पहुंचने पर मृत्यु) एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुई सडक दुर्घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलो को अस्पताल भिजवाया गया व मृतको के शवो को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया।परिजनो की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । pic.twitter.com/F6SnoCFT7L
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) July 23, 2022
https://platform.twitter.com/widgets.js
जनपद हाथरस के सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर @adgzoneagra एवं #DigRangeAligarh @DeepakKumarIPS2 द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को बेहतर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।#UPCM #UPPolice pic.twitter.com/PcckcawCkY
— DIG Range Aligarh (@rangealigarh) July 23, 2022
https://platform.twitter.com/widgets.js