Monday, April 21, 2025

Corruption, Education, INDIA, Law, News, West Bengal

West Bengal : ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी अपनी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के साथ गिरफ्तार,मंत्री को कोर्ट ने दो दिन की ईडी रिमांड पर भेजा,तबीयत बिगड़ी

Arpita Mukherjee)

West Bengal minister Partha Chatterjee hospitalised after arrest by EDप्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री     (  ) को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में अरेस्ट किया गया है। इसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत के सामने पेश करने के लिए ले जाया गया। एक दिन पहले ही उनकी करीबी सहयोगी    (Arpita Mukherjee) के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी थी। इस छापे में करीब 20 करोड़ रुपये मिलने का दावा हुआ था।

शनिवार का दिन होने के चलते धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने मामले की सुनवाई नहीं की। पार्थ चटर्जी ( Partha Chatterjee ) को बैंकशाल कोर्ट की चीफ मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) बेंच के सामने पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने उन्हें दो दिन की ईडी हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। हालांकि बाद में पार्थ चटर्जी ने सीने में दर्द शिकायत की, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि मामले में मजिस्ट्रेट नीलम शशि कुजूर ने कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में सुनवाई की। हालांकि, पार्थ ( Partha Chatterjee ) को मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया। मजिस्ट्रेट ने कहा कि चूंकि यह एक विशेष मामला है, यह इस अदालत के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इसके बाद कोर्ट ने पार्थ को दो दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया।

इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी  (Arpita Mukherjee)को भी गिरफ्तार कर लिया है। कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। छापामारी के दौरान अर्पिता के घर से 21.20 करोड़ रुपये नकदी, 79 लाख रुपये मूल्य का सोना, हीरे के बेशकीमती गहने, 20 कीमती मोबाइल फोन, 54 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा, 10 जमीन के दस्तावेज आदि बरामद हुए हैं।

इस बीच बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनके के पूर्व निजी सचिव (ओएसडी) सुकांत आचार्य पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह उत्तर 24 परगना के उनके घर से ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया। उसके बाद उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स लाया गया।

गौरतलब है कि ईडी के अधिकारियों ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में चटर्जी से शुक्रवार को रातभर पूछताछ की। एजेंसी के अधिकारियों ने चटर्जी से आवास पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से उनसे पूछताछ शुरू की थी, इसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जब यह कथित घोटाला हुआ था, तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे। प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले में कथित रूप में शामिल लोगों के खिलाफ धनशोधन संबंधी पहलू की जांच कर रहा है।

पार्थ चटर्जी अभी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं। सीबीआई दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है। पहली बार 25 अप्रैल को और दूसरी बार 18 मई को पूछताछ की गई थी। पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्यमंत्री अधिकारी से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा उनकी बेटी स्कूल शिक्षक की अपनी नौकरी गंवा चुकी हैं।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels