Friday, September 20, 2024

Crime, INDIA, News, Rajasthan, States

Rajasthan: बीकानेर में छापे जा रहे थे जाली नोट,500 और 2000 के तीन करोड़ नकली नोटों की बरामदगी के साथ छह गिरफ्तार

fake currency were being printed in Bikaner, six arrested with the recovery of three crore fake notes of 500 and 2000

fake currency were being printed in Bikaner, six arrested with the recovery of three crore fake notes of 500 and 2000  (  )के     ) जिले में पुलिस ने नकली गिरोह का भंडफोड़ किया है। पुलिस करीब 3 करोड़ के नकली नोट बरामद कर चुकी है। पुलिस के अनुसार बीकानेर से देशभर में नकली नोट चलाए जा रहे थे। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है। रेंज आईजी ओम प्रकाश और बीकानेर के एसपी योगेश यादव मौके पर पहुंच गए है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घर में छापा मारकर नोट बनाने वाली प्रिंटिंग मशीन, कागज कटिंग मशीन और नोट बनाने में काम लिए जाने वाले अन्य सामान और चीजों को बरामद किया है। मौके से पुलिस को 500 और 2000 के नोट मिले हैं।

बीकानेर  ( Bikaner ) जिला पुलिस ने शनिवार रात को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हालांकि इस पूरी कार्रवाई को पुलिस ने पूरी तरह से गोपनीय रखा। पुलिस के आला अधिकारियों कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन सूत्रों के अनुसार ढाई से तीन करोड़ नकली नोट बरामद किए गए है। फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं। वहीं अब तक पुलिस ने बीकानेर में तीन और नोखा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बीकानेर ( Bikaner ) में छापे गए ये नोट राजस्थान के अलावा नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, लुधियाना, चंडीगढ़, सूरत, अहमदाबाद, वृंदावन, बनारस, गाजियाबाद में हवाला कारोबारियों के माध्यम से नकली नोट पहुंचाए हैं। इन शहरों में कितने रुपए पहुंचे, इसका हिसाब अब तक नहीं मिल पाया है।

शनिवार देर रात तक लूणकरणसर में भी एक जगह छापेमारी की गई लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक पुलिस अब तक कोई करीब ढाई से तीन करोड़ रुपए की राशि के नोट बरामद कर चुकी है। रेंज आईजी ओम प्रकाश और बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव लगातार मौके पर हैं और पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा था. अलग-अलग थानों की टीम बना दबिश दी गई। फेक

दो हजार के जाली नोट सीरीज  8NA750831, 4LH269605, 4LH044149, 5AA807418, 7KM369289, 6GC313798, 2KB316978, 4BD189402, 5LE213589, 8FU151819, 2AU324384, 0CV804572, 1BM114532 से बाजार में खपाए जा रहे थे ।

500 के जाली नोट सीरीज 2ML216390, 2BQ062586, 2TG253211, 1FE355905, 4UB132101, 2BF0272569, 1BQ910750, 1AU391896, 1BK037295 हवाला कारोबारियों के माध्यम से बाजार में खपाए जा रहे थे ।


Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.