Thursday, July 04, 2024

Accident, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत से नाराज सरकार ने हाथरस के एसपी विकास कुमार वैद्य को हटाया

UP govt transfers Hathras SP Vikas Kumar Vaidya after death of six Kanwariyas in road accidentसड़क हादसे में छह    की गाज   के पुलिस अधीक्षक पर गिरी। कांवड़ियों की मौत से नाराज सरकार ने उन्हें हटा दिया है। विकास कुमार वैद्य अभी हाथरस के एसपी थे। उनका तबादला कर उन्हें सेनानायक, मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है।

उनकी जगह देवेश कुमार पांडेय की तैनाती हुई है। बता दें कि बीते दिन हुए एक सड़क हादसे में छह कांवड़ियों ( Kanwariyas)  की मौत हो गई थी जिस पर एसपी को हटाया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं। लेकिन उसके बावजूद इस घटना ने सबको चौंका दिया है।

कावंड यात्रा शुरू होने के बाद भी हाथरस ( Hathras ) में  कांवड़ियों को हाइवे पर सुरक्षित निकालने की कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की गयी थी जिसका परिणाम यह हुआ  शुक्रवार रात से गंगाजल लेकर   जा रहे 6 कांवड़ियों को सादाबाद के समीप बेकाबू डंपर ने कुचल कर मार डाला ।एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने आगरा और ग्वालियर में जाम लगाया।

ग्वालियर से कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए गया था। शुक्रवार को यह लोग लौट रहे थे। आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सादाबाद कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव बढ़ार के निकट रात्रि पौने दो बजे के लगभग पीछे से आ रहे एक डंपर ने इन कांवड़ियों( Kanwariyas) को रौंद दिया। डंपर की चपेट में सात कांवड़िए आ गए।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सादाबाद पुलिस के अलावा डीएम रमेश रंजन, एसपी विकास कुमार वैद्य घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने इन कांवड़ियों के जत्थे में शामिल अन्य कांवड़ियों से दुर्घटना को लेकर जानकारी हासिल की और थोड़ी देर में ही एडीजी आगरा राजीव कृष्ण और डीआईजी अलीगढ़ दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पांचों शवों का रात्रि में ही हाथरस के पोस्टमार्टम गृह पर पोस्टमार्टम कराया गया।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.