सड़क हादसे में छह कांवड़ियों ( Kanwariyas) की मौत की गाज हाथरस ( Hathras ) के पुलिस अधीक्षक पर गिरी। कांवड़ियों की मौत से नाराज सरकार ने उन्हें हटा दिया है। विकास कुमार वैद्य अभी हाथरस के एसपी थे। उनका तबादला कर उन्हें सेनानायक, मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है।
उनकी जगह देवेश कुमार पांडेय की तैनाती हुई है। बता दें कि बीते दिन हुए एक सड़क हादसे में छह कांवड़ियों ( Kanwariyas) की मौत हो गई थी जिस पर एसपी को हटाया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं। लेकिन उसके बावजूद इस घटना ने सबको चौंका दिया है।
कावंड यात्रा शुरू होने के बाद भी हाथरस ( Hathras ) में कांवड़ियों को हाइवे पर सुरक्षित निकालने की कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की गयी थी जिसका परिणाम यह हुआ शुक्रवार रात हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर जा रहे 6 कांवड़ियों को सादाबाद के समीप बेकाबू डंपर ने कुचल कर मार डाला ।एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने आगरा और ग्वालियर में जाम लगाया।
ग्वालियर से कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए गया था। शुक्रवार को यह लोग लौट रहे थे। आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सादाबाद कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव बढ़ार के निकट रात्रि पौने दो बजे के लगभग पीछे से आ रहे एक डंपर ने इन कांवड़ियों( Kanwariyas) को रौंद दिया। डंपर की चपेट में सात कांवड़िए आ गए।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सादाबाद पुलिस के अलावा डीएम रमेश रंजन, एसपी विकास कुमार वैद्य घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने इन कांवड़ियों के जत्थे में शामिल अन्य कांवड़ियों से दुर्घटना को लेकर जानकारी हासिल की और थोड़ी देर में ही एडीजी आगरा राजीव कृष्ण और डीआईजी अलीगढ़ दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पांचों शवों का रात्रि में ही हाथरस के पोस्टमार्टम गृह पर पोस्टमार्टम कराया गया।
जनपद हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ियों के साथ दुखद हादसा होने के बाद @adgzoneagra @Rajeevkrishna69 द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को बेहतर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाये जाने और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के संबंध में दी गई बाइट।#UPCM #UPPolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/GWoShHAMdm
— ADG ZONE AGRA (@adgzoneagra) July 23, 2022