उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ( Purvanchal Expressway ) पर बाराबंकी (Barabanki) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस जा घुसी। बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली आ रही थी ।
जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ( Purvanchal Expressway )पर किमी 24 पर खड़ी बस में एक अन्य बस टकरा गई। दरअसल, एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से करीब 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी, सोमवार की भोर में यह बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 24 पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से तेज गति से आई एक अन्य बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
8 यात्रियों की वही मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी है कि तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। एएसपी मनोज पाण्डेय सहित पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद थी और राहत व बचाव कार्य जारी था,घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।
बिहार सीतामढ़ी के विशाल (8), मदन, श्याम, इनका पुत्र शिवम (8), मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50) , सीतामढ़ी के कौशल श्रवण, अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बसे के चालक और परिचालक फरार हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

इस दुर्घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है,उन्होंने ट्वीट किया- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ( Purvanchal Expressway )पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद हैहै। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें ।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 25, 2022