Friday, September 20, 2024

INDIA, News, States, Uttar Pradesh

यूपी में 7 आईपीएस अफसरों का तबादला , लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए,एसबी शिरोडकर को लखनऊ और बीपी जोगदंड को कानपुर का जिम्‍मा

7 IPS officers transferred in UP, police commissioners of Lucknow and Kanpur removedयूपी में तबादलों ( ) का दौर जारी है। एक बार फिर से रविवार की रात को यूपी की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सात आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। राजधानी   और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए हैं।

सरकार ने डीके ठाकुर और विजय सिंह को वेटिंग में डाल दिया है। एसबी शिरोडकर को लखनऊ ( Lucknow) का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, बीपी जोगदंड कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं।

इसके अलावा लखनऊ ( Lucknow) के पुलिस कमिश्नर रहे डीके ठाकुर और कानपुर पुलिस आयुक्त को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय बुलाया लिया गया है। इन दोनों को यहां अभी प्रतीक्षारत रखा गया है। वहीं होमगार्ड में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात विजय कुमार को लखनऊ स्थित सीबीसीआईडी का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक गोपाल लाल मीना कोऑपरेटिव सेल के पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। पुलिस महानिदेशक लॉजिस्‍टक विजय कुमार मौर्य को पुलिस महानिदेशक होमगार्ड का भी जिम्‍मा दिया गया है। वह पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक का भी काम सम्‍भालते रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही को देखते हुए डीके ठाकुर पर गाज गिरी है।जबकि कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा पर कार्रवाई 3 जून को नई सड़क पर भड़की हिंसा और पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आने के बाद की गई।बता दें कि 3 जून को जब नमाज के बाद हिंसा भड़की थी उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात में मौजूद थे, हिंसा के बाद पूरे देश में सरकार की किरकिरी हुई थी।

The #YogiAdityanath government in #UttarPradesh has removed the Police Commissioners of #Lucknow and #Kanpur.

Five other IPS officers have also been transferred.

Lucknow Police Commissioner D.K. Thakur has been attached to the police headquarters and put on waiting list. pic.twitter.com/IF02q5jOSm

— IANS (@ians_india) August 1, 2022

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.