चीन (China ) के बार-बार चेतावनी देने के बाद मंगलवार शाम को अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी का विमान ताइवान पहुंच गया।स्पीकर नैंसी पेलोसी( Nancy Pelosi ) आखिरकार ताइवान (Taiwan ) की राजधानी ताईपेई पहुंच गईं। अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स के 24 एडवांस्ड फाइटर जेट्स ने नैंसी के प्लेन को एस्कॉर्ट किया।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पिछले दिनों कहा था कि अगर पेलोसी ( Nancy Pelosi ) का प्लेन ताइवान की तरफ गया तो उसे उड़ाया जा सकता है। बाद में ये भी कहा गया कि चीनी एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट पेलोसी के विमान को घेर लेंगे। ये धमकियां कोरी साबित हुईं।
चीन ने ताइवान सीमा के पास मिलिट्री ड्रिल भी की थी। सबसे खास बात यह है कि अमेरिका, ताइवान और चीन तीनों ने अपनी फौजों को कॉम्बेट रेडी (जंग के लिए तैयार) रहने को कहा है। मंगलवार देर शाम तीनों ने फौजों के लिए हाईअलर्ट भी जारी कर दिया।
नैंसी पेलोसी ( Nancy Pelosi ) के ताइवान पहुंचने के बाद उनका और कांग्रेस डेलिगेशन का एक साझा बयान आया है। जिसमें यह कहा गया है कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर द्वारा बीते 25 साल में यह पहला दौरा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नैंसी पेलोसी मंगलवार को मलेशिया से ताइवान रवाना हुई थीं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब के साथ बैठक के अमेरिकी संसद के निचले सदन की प्रेसीडेंट का विमान मलेशियाई वायुसेना के बेस से रवाना हुआ था। भारतीय समयानुसार शाम 7:50 बजे उनका विमान ताइवान के एयरस्पेस में पहुंचा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका और ताइवान की सेनाएं चीन से निपटने के लिए तैयारी कर चुकी हैं। अमेरिकी नेवी के 4 वॉरशिप हाईअलर्ट पर हैं और ताइवान की समुद्री सीमा में गश्त कर रहे हैं। इन पर एफ-16 और एफ-35 जैसे हाईली एडवांस्ड फाइटर जेट्स और मिसाइलें मौजूद हैं। रीपर ड्रोन और लेजर गाइडेड मिसाइलें भी तैयार हैं। अगर चीन की तरफ से कोई हिमाकत की गई तो अमेरिका और ताइवान उस पर दोनों तरफ से हमला कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि चीन ने कार्रवाई के लिए लॉन्ग रेंज हुडोंग रॉकेट और टैंक तैयार रखे हैं। उसके पास ताइवान स्ट्रेट में दूसरे मिलिट्री इंस्टॉलेशन्स भी हैं। इनका इस्तेमाल वो कर सकता है। अमेरिकी फौज की इन हरकतों पर पैनी नजर है। USS रोनाल्ड रीगन वॉरशिप और असॉल्ट शिप हाईअलर्ट पर हैं।
BREAKING: House Speaker Nancy Pelosi lands in Taiwan on a visit that could significantly escalate tensions between the U.S. and China. https://t.co/Fb5U6fbrgB
— The Associated Press (@AP) August 2, 2022
Nancy #Pelosi arrives in Taiwan pic.twitter.com/wbe2g6RWdc
— Bill Birtles (@billbirtles) August 2, 2022