Sunday, April 20, 2025

Bihar, INDIA, News, Politics, States

Bihar: बिहार में भाजपा से नाता तोड़ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा,अब महागठबंधन में शामिल हो सरकार बनाने का दावा किया पेश 

Nitish Kumar resigns as Bihar CM, stakes claim to form new govt with 164 MLAs

 ( )   में सियासी सरगर्मियां तेज होने के बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आठ साल में दूसरी बार अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ लिया है।

( ) ने  राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। वहीं. इससे पहले जेडीयू की आज हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं।नीतीश के इस कदम के बाद भाजपा और जदयू का 2020 में बना गठबंधन टूट गया है।

बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जद (यू) नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar )ने कहा कि हमारे सभी सांसदों और विधायकों के बीच इस बात पर आम सहमति पर है कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। नीतीश ने तुरंत ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। उन्होंने राज्यपाल को 164विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी।

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को 7 पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन का पत्र दिया है। अब राज्यपाल के ऊपर है कि वे सरकार बनाने का न्योता कब देते हैं। इसके बाद तेजस्वी बोले और भाजपा पर खूब बरसे। तेजस्वी ने कहा- भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि भाजपा उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है। हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ।

Nitish Kumar, Tejashwi Yadav stake claim to form governmentरिपोर्ट के मुताबिक, संकट शुरू होते ही भाजपा ने सोमवार को नीतीश कुमार से दो बार संपर्क किया था। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से नीतीश को फोन किया था। पटना में बीजेपी के कई बड़े नेता उनके घर भी पहुंचे थे। हालांकि क्या बातचीत हुई इसके बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई।

इधर जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने भी नीतीश को समर्थन का ऐलान कर दिया है। उनके पास 4 विधायक हैं। ऐसे में नीतीश के पास अब 164 विधायकों का समर्थन है।कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। सब कुछ तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव उप  मुख्यमंत्री होंगे।  गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार अब फ्लोर टेस्ट कराने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार जदयू के सभी विधायकों को अगले 72 घंटों तक पटना में रहने का निर्देश दिया गया है।गठबंधन टूटने की खबर मिलते ही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एक ट्विट किया और कहा कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी’।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels