Sunday, April 20, 2025

News, Politics, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बनाए गए विधान परिषद में नेता सदन, स्वतंत्रदेव सिंह ने दिया था इस्तीफा

Keshav Prasad Maurya has been made the Leader of House in the Legislative Council

Keshav Prasad Maurya has been made the Leader of House in the Legislative Councilयूपी सरकार में  ) का कद बढ़ाया गया है। बुधवार को उन्हें विधान परिषद में नेता सदन बनाया गया है। इस घोषणा से कुछ देर पहले ही जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह पहली बार है जब केशव ( Keshav Prasad Maurya ) को नेता सदन बनाया गया है। वह 2022 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे लेकिन फिर भी उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया और अब विधान परिषद में नेता सदन की जिम्मेदारी देकर उनका कद बढ़ाया गया है।बताया जा रहा है कि वरिष्ठता के आधार पर ही नेता विधान परिषद का पद केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा गया है।

अचानक स्वतंत्र देव सिंह के नेता विधान परिषद पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी, क्योंकि हाल ही में स्वतंत्र देव को यूपी विधान परिषद में नेता सदन मनोनीत किया गया था और वो मौजूदा समय में योगी सरकार के जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफा देने के कुछ समय बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को नेता विधान परिषद बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर विधान परिषद सचिवालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।अब पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य( Keshav Prasad Maurya )  को नेता विधान परिषद बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं सीएम योगी नेता विधानसभा है।

UP BJP chief & cabinet minister Swatantra Dev Singh resigned as Leader of the House in the UP Legislative Council

He resigned due to his engagements. Keshav Prasad Maurya has been made the Leader of House in the Legislative Council: KM Singh, Chairman, UP Legislative Council pic.twitter.com/cTZZCX02bF

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 10, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels