Friday, September 20, 2024

INDIA, News, States, Terrorism, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :आतंकी संगठन आईएस के सीधे संपर्क में था आजमगढ़ से पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी,आरएसएस नेता थे टारगेट पर

UP ATS arrest Islamic State operative from Azamgarh, terror accused was planning to target RSS leaders

UP ATS arrest Islamic State operative from Azamgarh, terror accused was planning to target RSS leaders ( ) से पहले आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए  (  )   से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। वह इस्लामिक स्टेट (ISIS) के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था।

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि सबाहुद्दीन आजमी आजमगढ़ के अमिलो मुबारकपुर का रहने वाला है। सबाहुद्दीन आजमी के टारगेट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता थे। पकड़े गए संदिग्ध आतंकी से पास से मिले इनपुट के आधारा पर इसी बात पुष्टि हुई है।

15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और एटीएस अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में यूपी एटीएस को सहयोगी एजेंसी से सूचना मिली कि अमिलो मुबारकपुर जिला आजमगढ़ ( Azamgarh )   में एक व्यक्ति अपने साथियों के माध्यम से आईएसआईएस (ISIS)विचारधारा से प्रभावित होकर वॉट्सऐप और विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन के माध्यम से जिहादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा है। साथ ही अन्य लोगों को भी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।

आरोपी को पूछताछ के लिए मुख्यालय लाया गया। जहां पूछताछ एवं मोबाइल डाटा खंगालने पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस(ISIS) द्वारा आतंक एवं जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश करने के लिए बनाए गए टेलीग्राम चैनल AL-SAQAR मीडिया से जुड़े होने के प्रमाण मिले। वर्तमान समय में आरोपी सबाउद्दीन एआईएमआईएम का सदस्य है। सबाउद्दीन आजमी उर्फ सबाहुद्दीन उर्फ सबाहू उर्फ दिलावर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आजर पुत्र जफर आजम महमूदा पुरा वार्ड नंबर 9 अमिलो मुबारकपुर थाना मुबारकपुर का निवासी है।मंगलवार की शाम जैसे ही सबाउद्दीन की आतंकी के रूप में गिरफ्तारी की खबर घर पर पहुंची तो परिवार के लोग सकते में आ गए। घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोग किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार करते रहे।

पुलिस को उसने बताया कि मूसा ने भी उसे आतंकी संगठन आईएसआईएस के सदस्य अबू बकर अल-शामी का नंबर दिया, जो सीरिया में रहकर इस संगठन का काम कर रहा है। इसके बाद बकर उससे लगातार कश्मीर में मुजाहिदों पर हो जुल्म के बारे में बात करता था। बकर से संपर्क में आने के बाद सबाउद्दीन भी उससे मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई का बदला लेने और आईएसआईएस की तरह भारत में भी एक इस्लामिक संगठन बनाने एवं आईईडी बनाने के बारे में जानकारी हासिल की।

अबू बकर ने सबाउद्दीन को आईईडी बनाने का विधि और जरूरी सामग्री के बारे में भी जानकारी देता था। साथ ही बकर ने उसे मुर्तानिया के रहने वाले आईएसआईएस में भर्ती कराने वाले अबू उमर से भी मिलवाया।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels