Monday, July 01, 2024

Independence day, INDIA, Karnataka, News, States, violence

Karnataka: स्वतंत्रता दिवस पर सावरकर के पोस्टर को लेकर शिवमोगा में तनाव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कर्फ्यू लगाया गया

Tension in Karnataka's Shivamogga over Savarkar poster, curfew imposed

 ( ) के ) शहर में सोमवार को दो गुटों में झड़प हो गई। यहां के अमीर अहमद सर्कल में हिंदू संगठनों के लोगों ने वीर सावरकर का पोस्टर लगाया। इसके बाद कुछ मुस्लिम युवकों ने इसका विरोध किया और टीपू सुल्तान सेना का झंडा लेकर पहुंच गए। विवाद खत्म करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद सावरकर की तस्वीर भी हटा दी गई है।

सावरकर के पोस्टर हटाने के प्रयासों के विरोध के बाद कर्नाटक पुलिस ने शिवमोगा ( Shivamogga) जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। मेंगलुरु के सुरतकल चौराहे का नाम सावरकर के नाम पर रखने वाले एक बैनर को भी हटा दिया गया है।

शिवमोगा ( Shivamogga) पुलिस ने बताया कि टीपू सुल्तान के अनुयायियों के एक समूह ने शहर के अमीर अहमद सर्कल में टीपू सुल्तान के बैनर लगाने के लिए वीडी सावरकर के बैनर हटाने की कोशिश के बाद सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस को हल्का हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हडसन सर्किल में शनिवार रात को विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए थे। इसमें टीपू सुल्तान का पोस्टर भी शामिल था। इन पोस्टर्स को अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाया।

दरअसल लोगों के एक समूह ने वीर सावरकर के तस्वीर (फ्लेक्स) को हटा दिया और उसके बाद हिंसा भड़की उठी। इसमें दो युवाओं पर चाकू से हमला कर दिया गया। समूह ने वीर सावरकर के स्थान पर टीपू सुल्तान का फ्लेक्स लगाने का भी प्रयास किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चाकू मारने की घटना में घायल होने वाले युवक की पहचान 20 साल के प्रेम सिंह के रूप में हुई है। प्रेम सिंह अपने घर के सामने खड़ा था तभी बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। उन्हें शिवमोगा के मेगन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य युवक की पहचान 27 साल प्रवीण के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि गांधी बाजार इलाके में उसकी एक दुकान थी और वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया और गायब हो गए।

मामले में पुलिस ने टीपू सुल्तान के पोस्टर को कथित रूप से फाड़ने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बेंगलुरु के हलासुरु गेट पुलिस स्टेशन द्वारा की गई। मामले में 14 अगस्त को राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने (भारतीय दंड संहिता या आईपीसी की धारा 295 ए के तहत) के तहत मामला दर्ज किया गया था। 15 अगस्त को कांग्रेस के ‘फ्रीडम वॉक’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में स्थापित हडसन सर्कल के नृपतुंगा रोड पर टीपू सुल्तान की एक फ्लेक्स बोर्ड की छवि की के साथ कथित बर्बरता की गई थी। पुलिस ने बताया कि यह शिकायत राजाजीनगर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मंजूनाथ ने की है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels