उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जिले के बड़ौत ( Baraut ) नगर की पट्टी चौधरान में पारिवारिक विवाद के चलते एक क्रूर युवक ने अपनी दो बहनों और पिता को बेरहमी से धारदार हथियार से काट कर मार डाला। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक घर से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। तिहरे हत्याकांड की वारदात की सूचना पुलिस को रविवार देर रात लगभग तीन बजे बड़ौत ( Baraut ) पट्टी चौधरान की कनिष्क विहार कालोनी की गली नंबर चार से मिली।
सूचना मिलते ही बड़ौत ( Baraut ) सीओ युवराज सिंह, इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा और पुलिस बल आनन-फानन मौके पर पहुंचे। वहां दो बहन और उनके पिता का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि लगभग 60 वर्षीय बृजपाल, उनकी बेटी 24 वर्षीय ज्योति और 17 वर्षीय अनुराधा की हत्या हुई है।
इस वारदात को अंजाम रात लगभग सवा दो बजे बृजपाल के बेटे अमर ने धारदार हथियार से दिया है। मां शशि प्रभा ने घटना का विरोध किया तो उसे भी मारने का प्रयास किया।
शशि प्रभा ने बताया कि उसके पति ने बेटे अमर को एक माह से संपत्ति से बेदखल कर रखा था। अमर दोनों बहनों के बाहर आने जाने और नौकरी करने से रोकता था और दोनों बहनों पर शक भी करता था। इसी को लेकर कई बार घर में झगड़ा हो जाता था। पीड़ित महिला ने बताया कि उसे उम्मीद नहीं थी कि उसका बेटा इतना बड़ा कदम उठाते हुए अपनी बहनों और पिता की हत्या ही कर देगा।
पुलिस ने बताया तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। घटना की जांच शुरू कर दी है। शशीबाला से घटना की जानकारी ली जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने आखिरकार 18 घंटे बाद खेड़ा हटाना गांव के यमुना खादर से गिरफ्तार कर लिया है।
#baghpatpolice
आज सुबह शशिप्रभा ने बडौत पुलिस को सूचना दी कि उनके लड़के अमर उर्फ लक्ष्य ने रात्रि में सोते समय अपने पिता बृजपाल तथा बहनों अनुराधा एवं ज्योति की सब्बल से हत्या कर दी है। घटनास्थल का पुलिस द्वारा तत्काल निरीक्षण किया गया।@Uppolice pic.twitter.com/2bu4tXbbAi— Baghpat Police (@baghpatpolice) August 15, 2022