Uttar Pradesh : हापुड़ जिला अदालत में हरियाणा से पुलिस कस्टडी में पेशी पर लाये गये कैदी को गोलियों से भून डाला, हत्या के बाद एक आरोपी ने नोएडा कोर्ट में किया सरेंडर
बताया जा रहा है कि मारे गए कैदी को हरियाणा से पेशी पर लाया गया था। फायरिंग की घटना में हरियाणा पुलिस का एक सिपाही भी घायल है। मिली जानकारी के अनुसार मारा गया कैदी लाखन हरियाणा के अन्नागपुर का रहने वाला था। फायरिंग से हड़कंप मच गया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात के कुछ देर बाद एक हमलावर सुनील चचूला ने गौतम बुद्ध नगर जिला अदालत में सरेंडर कर दिया। सुनील एक लाख के इनामी रहे पवन सिरोली लोनी के गिरोह का सदस्य है।
मृतक का नाम लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद ( Faridabad ) है। लाखन 2019 में धौलाना में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था। बदमाशों ने पिस्टल से 10 से 15 राउंड फायरिंग की। पुलिस की ओर से गोली चलने की सूचना नहीं है। इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी है। गोली लगने से पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।बदमाशों के फरार होते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए।
हापुड़ ( Hapur) के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है। हत्यारों की संख्या तीन थी। कचहरी के बाहर बदमाशों ने पैदल ही घटना को अंजाम दिया और उसके बाद पास के मोहल्ले रघुवीर गंज में खड़ी बाइक से फरार हो गए। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी हापुड़ ( Hapur) द्वारा SHO हापुड़ नगर व चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं सीओ सिटी को चार्ज से हटाया गया है। आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायरिंग की ये घटना तब हुई जब कैदी को पुलिस वैन से उतारा जा रहा था। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर गोली लगने से तड़प रहे कैदी को लेकर पुलिसकर्मी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की एस्कॉर्ट गार्ड की टीम में शामिल उप निरीक्षक विजय, हवलदार ओमप्रकाश, सिपाही दीपक, नरेंद्र तथा संदीप, मृतक लखन को लेकर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हापुड़ पहुंची थी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय) में पेशी होनी थी। पुलिस टीम जैसे ही लखन को पुलिस वैन से उतारकर अदालत के गेट तक पहुंची कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यूपी पुलिस के मुताबिक लखन को 6 गोली लगी। जबकि एक गोली हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को लगी। लखन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक लखन रेप के केस में फरीदाबाद की नीमका जेल में सजा काट रहा था। उसके खिलाफ सूरजकुंड थाने में 15 जुलाई 2017 को रेप का केस दर्ज किया गया था। 26 अगस्त 2019 को उसे सजा सुनाई गई थी। तब से वह नीमका जेल में बंद था। प्रवक्ता ने बताया कि मृतक के खिलाफ अवैध हथियार, लड़ाई झगड़े तथा अवैध खनन की धाराओं सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
हापुड़ नगर क्षेत्र में कचहरी के बाहर हरियाणा से पेशी पर आए कैदी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है, बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई हैं।
एसपी @deepakbhuker की बाइट। pic.twitter.com/t23Aby5gjT