Sunday, April 20, 2025

Crime, Madhya Pradesh, News, Politics, Religion

Madhya Pradesh :मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को गाली देने वाले भाजपा नेता प्रीतम लोधी को पार्टी से निकाला गया

Pritam Singh Lodhi

Pritam Singh Lodhi   (  ) में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी( Pritam Singh Lodhi ) को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। लोधी के माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

 )के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष भाजपा पर हमलावर था। साथ ही लोधी के बयान पर ब्राह्मण संगठनों ने भी नाराजगी जताते हुए कई जगह विरोध प्रदर्शन किए। इस बीच पार्टी ने लोधी के बयान को गलत बताते हुए उनको नोटिस जारी किया था। इस पर लोधी ने अपने बयान पर लिखित में माफी मांगते हुए ब्राह्मणों को देवतातुल्य बताया था।

उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। इसके बावजूद बीजेपी ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इस मामले बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि समाज विशेष के संबंध में जो बात कही हैं। पार्टी उससे कभी भी सहमत नहीं हो सकती है। पार्टी ने सदैव सभी धर्मों का सम्मान किया है। पार्टी सद्भाव की बात करती है। प्रीतम लोधी के बयान पर पार्टी ने उनको नोटिस जारी किया था। लोधी ने माफी मांगी थी। इसके बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

बता दें 17 अगस्त को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर समारोह में दिए प्रीतम लोधी ( Pritam Singh Lodhi ) के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें लोधी कहते सुने गए थे कि कथावाचक पंडित आपको पागल बनाते हैं। ये दक्षिणा लेकर रफूचक्कर हो जातें है। ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बैठाते हैं। इनकी नजर कहीं और होती है।

अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा ने डीबी मॉल के सामने प्रीतम लोधी की फोटो को आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पुष्पेन्द्र मिश्रा ने कहा 2 दिन पहले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ( Pritam Singh Lodhi ) ने ब्राम्हण समाज का अपमान किया है। उससे पूरा ब्राम्हण समाज प्रीतम लोधी और भाजपा से क्रोधित है। प्रीतम लोधी के बयान के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मप्र उग्र विरोध प्रदर्शन करेगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से प्रीतम लोधी जैसे अपराधी जिस पर 37 गंभीर अपराध दर्ज हैं, पर कार्यवाई करते हुए उसे तत्काल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया जाए। अन्यथा अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज प्रदेश में प्रीतम लोधी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels